top haryana

SSC GD Constable Admit Card: कांस्टेबल परीक्षा का प्रवेश पत्र हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

SSC GD Constable Admit Card 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, आइए जानें कैसे करें डाउनलोड...
 
कांस्टेबल परीक्षा का प्रवेश पत्र हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

TOP HARYANA: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इस परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।

कब होगी परीक्षा 

यह परीक्षा 39,481 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को होगी। इस भर्ती के तहत बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसएसएफ, असम राइफल्स और एनसीबी में कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड) भी लाना जरूरी होगा।

यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं, होम पेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें, फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें। इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है।

चयन प्रकिया

यह परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी भी शामिल हैं। परीक्षा CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होगी, जिसमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और मेडिकल टेस्ट देना होगा।

नोट 

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है की समय-समय पर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ को जरूर विजिट करते रहें।