SSC Final Result: एसएससी ने JE भर्ती का परिणाम किया जारी, यहां देखें कटऑफ
SSC JE Final Result: कर्मचारी चयन आयोग ने जेई भर्ती 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसके लिए आयोग ने श्रेणीवार कटऑफ को भी जारी कर दिया है।

TOP HARYANA: कर्मचारी चयन आयोग ने JE भर्ती के अंतिम नतीजे जारी कर दिए हैं। आयोग के नोटिस के अनुसार, इसके लिए कुल 1701 उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्व चरणों में शामिल हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका परिणाम देख सकते हैं।
JE (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2024 के लिए पेपर-I का परिणाम 20 अगस्त 2024 को जारी किया गया था। इसके बाद में पेपर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) जो कि 06 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद, आयोग ने पेपर-II में सफल होने वाले उम्मीदवारों से पदों के लिए विकल्प भरवाए गए थे।
इसके बाद में पेपर-I और पेपर-II में उम्मीदवारों के द्वारा किए गए प्रदर्शन और उनके द्वारा ऑनलाइन दिए गए विभागों की वरीयता के आधार पर ही आयोग ने अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पदों और उनके विभागों का आवंटन कर दिया है।
रिक्तियों की श्रेणीवार जानकारी
श्रेणी SC ST OBC EWS UR कुल OH HH PwD- Others
रिक्तियां 322 165 480 171 563 1701 18 19 16
उम्मीदवार 322 165 480 171 563* 1701 18 19 16
कुल 563 सामान्य जाति केUR) उम्मीदवारों में से 77 ईडब्ल्यूएस, 01 एससी, 01 एसटी और 295 OBC श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं, जिन्होंने सामान्य जाति के मानकों के तहत योग्यता प्राप्त की है।
एसएससी जेई कटऑफ
परीक्षा के पेपर-I और पेपर-II में न्यूनतम योग्यता के अंक निम्नानुसार हैं दिए गए है-
अनारक्षित श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत (पेपर-I- 60, पेपर-II- 90)
OBC/ईडब्ल्यूएस के लिए 25 प्रतिशत (पेपर-I- 50 पेपर-II- 75)
अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत (पेपर-I- 40, पेपर-II- 60)
श्रेणी पेपर-I (अंक) पेपर-II (अंक) कुल प्रतिशत
अनारक्षित (UR) 60 90 30 प्रतिशत
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस 50 75 25 प्रतिशत
अन्य सभी श्रेणियां 40 60 20 प्रतिशत
इस परीक्षा में उपस्थित होनें वाले सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें है। सभी चयनित उम्मीदवारों को अब डॅाक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है। इनकी जांच होने के बाद ही सभी को विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। एसएससी सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल आदि प्रकार के पदों के लिए एक कॅामन परीक्षा आयोजित करवाता है जिसके तहत देश भर के विभागों में इनकी नियुक्ति की जाती है।