How to use smartphone:हाईकोर्ट ने लिया कक्षा में मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर बड़ा फैसला
Smartphones in the Classroom:क्या आपके घर में भी छोटे बच्चे स्मार्टफोन चलाते है। जानिए स्मार्टफोन चलाने की सही उम्र…

Top Haryana-New Delhi Desk: दिल्ली हाईकोर्ट ने क्लास में फोन इस्तेमाल करने को लेकर एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया जिसके बाद कुछ स्कूल अध्यापक इस फैसले के पक्ष में है वही कुछ अभिभावक ऐसे भी है जो इस फैसले से बिलकुल भी खुश नहीं हैं। इस फैसले के बाद स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर माने एक बहस ही छिड़ गई हो। पहले बच्चो फोन सिर्फ तभी दिया जाता था जब वे घर से दूर पड़ने जाते थे ताकि माता पिता उनसे आसानी से बाते कर सके और बच्चों की जरूरतें पूरी कर सके। लेकिन COVID-19 के समय के दौरान और उसके बाद से छोटे-छोटे बच्चे भी मोबाइल फोन(Smartphone Use) का इस्तेमाल करने लगे हैं।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए सही उम्र क्या है? स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने की सही उम्र तय कर पाना आसान नहीं है क्योंकि इस पर हर किसी की राय अलग हैं। जिन घरों में माता और पिता दोनों नौकरी करते है उन्हें बच्चों की सही से परवरिश करने का समय नहीं मिलाता जिस कारण बच्चे कम उम्र में ही फोन चलाने लग जाते हैं। लेकिन अगर कक्षा की बात की जाए तो इस विषय में सबकी राय काफी अलग देखने को मिलती हैं। तो क्या जिस जगह एक अध्यापक पुरे दिल से पढ़ा रहा है उस जगह मोबाइल फोन की जरूरत है या फिर नहीं? इस पर अरिहंत एकेडमी के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कपासी की राय जानिए।
Right Age to Use Smartphone: बच्चों के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की सही उम्र?
इस बात पर एक बहुत ही अच्छी बहस की जा सकती है कि बच्चों को किस उम्र में स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहिए। आज के आधुनिक युग में बच्चों को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से रोकना या समय सीमित करना बहुत मुशकिल है। क्योंकि आजकल पढ़ाई भी ऑनलाइन होने लगी है जिस कारण माता पिता बच्चों को फोन इस्तेमाल करने से रोक भी नहीं सकते। जिस वजह से बच्चो का स्क्रीन टाइम हर रोज बढ़ रहा है।
पढ़ने वाले बच्चों को एक सीमित समय तक फोन दिया जा सकता है लेकिन अगर बात करे की बच्चो को उनका खुद का फोन कब दिया जाना चाहिए तो इसके लिए 16 साल की उम्र कम से होनी चाहिए इससे पहले बच्चों को पर्सनल फोन नहीं देना चाहिए। क्योंकि इससे पहले उनमें ज्यादा समझ नही होती और इस उम्र में बच्चों का दिमाग काफी ज्यादा विकसित होता है और इस समय में भावनात्मक और सामाजिक विकास होना जरूरी होता है। वही अगर इस उम्र में बच्चे को स्मार्टफोन दिया जाए तो उसके फोकस करने और दिमागी हेल्थ पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता हैं।
How to use smartphone for studying: पढ़ाई करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर स्मार्टफोन का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो यह किसी वरदान से कम नहीं है। पढ़ाई के लिए इसका इस्तेमाल करने से बच्चे दुनिया भर की जानकारी अपने घर पर बैठकर ही ले सकते हैं।
आज के समय में पढ़ाई के लिए बहुत सारी ऐप्स है जिनकी मदद से बच्चों के सीखने की क्षमता में सुधार लाया जा सकता हैं। इसके लिए पढ़ाई का एक फिक्स शेड्युल बनाए और बच्चों को मोबाइल सिर्फ पढ़ाई के लिए ही दिया जाए। ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करे जिनमे बच्चे अपने पढ़ाई से जुड़े नोट्स को व्यवस्थित कर सके। बच्चों को एजुकेशनल वीडियो के जरिए कुछ नया सीखने पर प्रोत्साहित करें।