School Holidays in Winter: स्कूली बच्चों के लिए आई धमाकेदार खुशखबरी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल,जानें...

TOP HARYANA: देशभर में इस समय कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। घने कोहरे और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश के राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में फिर से स्कूली छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है।
वहीं देश के कई जहगों पर स्कूलों के खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र और अंबाला जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए थे। इससे पहले राज्य की सरकार ने सभी विद्यालयों को 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया था।
राजस्थान में बढ़ी छुट्टियां
शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोटा और बूंदी में कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गई थी। वहीं कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
इसके अलावा राजस्थान के प्रतापगढ़, अलवर, डीग और अजमेर में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है और साथ में आंगनबाड़ी केंद्रो की भी छुट्टी का निर्देश दिया गया है।
MP के स्कूलों में भी अवकाश घोषित
मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर,उज्जैन एवं नीमच में बीते 17 जनवरी को एमपी बोर्ड, सीबीएससी और आईसीएसई से संबंधित सभी विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के लिए अवकाश घोषित किया गया था और यह आदेश राज्य के सभी निजी एवं सरकारी और आंगनबाड़ी स्कूलों में लागू किया गया था, हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय में आने हेतु आदेश दिए गए थे।
वहीं अशोकनगर, टीकमगढ़, गुना,छतरपुर, दतिया और आगर मालवा में नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के सभी छात्रों के लिए 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई थी जो अब खत्म हो गई है।
यूपी में बढ़ाई गई छुट्टियां
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के विद्यालयों को 18 जनवरी 2025 तक बंद करने का आदेश दिया गया था। यूपी में माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई या अन्य किसी बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त सारे विद्यालय 18 जनवरी तक विद्यार्थियों हेतु पूरी तरह बंद रखे गए है लेकिन इसके साथ ही विद्यालय के समस्त स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय काम करते रहना है।