top haryana

Sarkari noukri 2025: राजस्थान सिविल जज के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Rajsthan HC Bharti 2025: राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से सिविल जज भर्ती का आयोजन किया गया है, इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च तक आवेदन कर सकते है, जानें कैसे करें आवेदन... 
 
राजस्थान सिविल जज के पदों पर निकली भर्ती
WhatsApp Group Join Now

Top haryana: राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से सिविल जज भर्ती (RHC Civil Judge Exam 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 मार्च 2025 तय की गई है।

सिविल जज पदों के लिए क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक (व्यावसायिक) की डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 

  • राजस्थान हाई कोर्ट सिविल जज भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाएं और यहां Civil Judge Cadre, 2025 पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर Online Application Portal पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब नए पोर्टल पर उम्मीदवारों को रजिस्टर नाउ लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल श्रेणी एवं अन्य राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1500 रुपये जमा करना होगा वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में 1250 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये तय किया गया है। एप्लीकेशन शुल्क 31 मार्च 2025 तक जमा करने का मौका रहेगा।