RSMSSB Bharti 2025: राजस्थान में निकली 13 हजार से अधिक पदों पर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
RSMSSB Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टाफ नर्स, लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

TOP HARYANA: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 13,398 पदों पर भर्तियां निकाल दी हैं। सरकार के इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीएचओ, स्टाफ नर्स, लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित कई प्रकार के पदों को भरा जाएगा।
इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 19 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।
सेलेक्शन लेने के लिएअभ्यर्थियों को सीबीटी और टैबलेट बेस्ड टेस्ट देने होंगे। यह परीक्षा संभावित 2 जून 2025 से लेकर 13 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण का शुल्क राज्य के निर्धारित जन सुविधा केन्द्र, नेट बैंकिंग, ए.टी.एम कार्ड के माध्यम से जमा कराया जा सकता है।
इसके लिए जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि, बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भी भर्ती परीक्षा का आयोजन करने के लिए Normalization की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बोर्ड के द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए डाक से कोई भी तरह का कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार विजिट करतें रहें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा के पदों की संख्या
क्र.सं. पद का नाम गैर-अनुसूचित अनुसूचित क्षेत्र कुल पदों की संख्या
1 संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 2563 71 2634
2 संविदा नर्स 1848 93 1941
3 संविदा खण्ड कार्यक्रम अधिकारी 42 11 53
4 संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर 148 29 177
5 संविदा कार्यक्रम सहायक 144 2 146
6 संविदा लेखा सहायक 231 41 272
7 संविदा फार्मा सहायक 457 42 499
8 संविदा सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक 519 46 565
9 संविदा सामाजिक कार्यकर्ता 69 3 72
10 संविदा अस्पताल प्रशासक 39 5 44
11 संविदा मेडिकल लैब टेक्नीशियन 395 19 414
12 संविदा कंपाउंडर आयुर्वेद 237 24 261
13 संविदा पब्लिक हेल्थ केयर नर्स 95 7 102
14 संविदा रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता 630 3 633
15 संविदा नर्सिंग प्रशिक्षक 52 4 56
16 संविदा ऑडियोलॉजिस्ट 29 13 42
17 संविदा साइकाइट्रिक केयर नर्स 45 4 49
18 संविदा फिजियोथैरेपिस्ट सहायक 54 4 58
19 संविदा वरिष्ठ काउंसलर 36 4 40
20 संविदा बायोमेडिकल इंजीनियर 32 3 35
21 संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 159 - 159
22 संविदा नर्सिंग इंचार्ज 4 - 4
कुल योग 7828 428 8256
कौन कर सकता हैआवेदन?
इन सभी पदों के लिए अलग-अलग प्रकार की योग्यता निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं तो कुछ अन्य पदों के लिए बीए पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, वहीं इसके अलावा कुछ पदों के लिए संबंधित विषय में किसी स्पेशल तरह के डिग्री या डिप्लोमा की मांग की गई है।
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसकी अधिसूचना पढ़ सकते हैं।