top haryana

RRB ALP Result 2024: RRB कभी भी जारी कर सकता है असिस्टेंट लोको पायलट का रिजल्ट,क्या रह सकती है कट-ऑफ

RRB ALP Result: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी लेवल एक का परिणाम जल्द ही घोषित किए जा सकते है।

 
RRB ALP Result 2024: RRB कभी भी जारी कर सकता है असिस्टेंट लोको पायलट का रिजल्ट,क्या रह सकती है कट-ऑफ
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: आरआरबी ने एएलपी के लिए सीबीटी परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से लेकर  29 नवंबर, 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। इस परीक्षा में लगभग 22 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 का परिणाम जल्द ही घोषित किए जानें की संभावना है। अपने एएलपी सीबीटी 1 के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे युवाओं को क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है।

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से लेकर के 29 नवंबर, 2024 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। असिस्टेंट लोको पायलट का परिणाम क्षेत्रवार PDF की फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, इस पीडीएफ में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे।

इसके साथ में विभिन्न श्रेणियों के लिए कट ऑफ भी जारी किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी इस कट ऑफ के अंकों को पार करेंगे,वही सीबीटी 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

कब जारी होगा परिणाम?

इस परीक्षा का परिणाम जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता हैं। 5 दिसंबर को शुरु हुई आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया 10 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुकी थी। 

कट-ऑफ कितनी जा सकती है?

इस परीक्षा में पास होने के लिए सभी उम्मीदवारों को न्यूनतम कट-ऑफ अंक लेने अनिवार्य है। विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक इस प्रकार हो सकती हैं:
सामान्य वर्ग के लिए 49-54 अंक
ओबीसी के लिए 47-52 अंक
एससी के लिए 38-43 अंक
एसटी  के लिए 35-40 अंक

कुल 18,799 पदों पर भर्ती

रेलवे के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 18,799 सहायक लोको पायलट के पदों को भरा जाएगा। शुरु में केवल 5,966 पदों की घोषणा रेलवे की ओर से की गई थी, लेकिन बाद में क्षेत्रीय रेलवे की ओर से अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए इन रिक्तियों की संख्या को बढ़ा दिया गया। 

परीक्षा का पैटर्न

सीबीटी परीक्षा लेवल 1 परीक्षा में 75 अंको के कुल 75 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया गया था, जबकि गलत उत्तर देने पर 1/3 को काटा गया था। 

परिणाम कैसे चेक करें

उम्मीदवार अपने परीक्षा के परिणाम को चेक करने के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट (rrbapply.gov.in) पर जाकर अपना परिणाम देख सकतें है।