RRB ALP Exam: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा हुई रद्द, टेक्निकल दिक्कत के कारण परीक्षा का तारीख आगे बड़ी
RRB ALP Exam: 19 मार्च को निर्धारित परीक्षा तकनीकी समस्याओं के कारण फिर से शेड्यूल की जा रही है। जिन केंद्रों में परीक्षा नहीं की जा सकी उनमें परीक्षा की नई तारीख जारी होगी, जिसकी सुचना...

Top Haryana, New Delhi: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती(assistant loco pilot recruitment) की सीबीटी-2 की 19 मार्च को पहली और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड(railway bharti board) के द्वारा रद्द कर दी गई है। आरआरबी(Railway Recruitment Board) ने बताया है कि अगली परीक्षा की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी तब तक इस परीक्षा को कैंसिल(RRB ALP Exam cancel) कर दिया गया हैं। आरआरबी(Railway Recruitment Board) की जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के चलते बुधवार को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी-2 परीक्षा(Assistant Loco Pilot CBT-2 Exam) नहीं हो सकी।
इस संबंध में आरआरबी ने नोटिस(RRB Notice) जारी करके कहा, 19 मार्च को निर्धारित परीक्षा तकनीकी समस्याओं के कारण फिर से शेड्यूल की जा रही है। जिन केंद्रों में परीक्षा नहीं की जा सकी उनमें परीक्षा की नई तारीख जारी होगी, जिसकी सूचना जल्द ही मिलेगी। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आगे की अपडेट आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर नियमित रूप से देखते रहने की सलाह दी गई है।
RRB ALP Exam: सिस्टम पर बैठने के बाद भी नहीं आए प्रश्न
पहली शिफ्ट में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी के द्वारा बताया गया कि काफी देर तक सिस्टम पर बैठे रहे लेकिन सर्वर पर प्रश्न ही नहीं आए। देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती सीबीटी-2 परीक्षा(RRB Assistant Loco Pilot Recruitment CBT-2 Exam) का आयोजन 19 और 20 मार्च तक कराया जाना है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है।
Loco pilot vacancy 2025: 18 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती होगी
असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 18799 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसके लिए दो परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। पहले फेज की परीक्षा 25 से 29 नवंबर के बीच 2024 में हुई थी, जिसे आरआरबी लोको पायलट भर्ती(loco pilot bharti) सीबीटी-1 के नाम से जाना जाता है। जिसके बाद अब मार्च में दूसरे फेज की परीक्षा आयोजित की जा रही है।। पहली परीक्षा के नतीजे 26 जनवरी 2025 को जारी हुए थे।