top haryana

REET Exam Guidelines: रीट का एग्जाम कल से होगा शुरू, जानें नई गाइडलाइन

REET Exam Guidelines: राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट की परीक्षा का आयोजन कल से शुरू हो रहा है, बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अपनी नई गाइडलाइंस जारी कर दी है, आइए जानें विस्तार से...
 
REET Exam Guidelines
WhatsApp Group Join Now

Top haryana: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट 2024 एग्जाम का आयोजन कल, 27 फरवरी 2025 से किया जाएगा। परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगा। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन लेवल 1 और लेवल 2 में दो पालियों में किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने सभी सफल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एग्जाम में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा। 

27 फरवरी को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में लेवल 1 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में लेवल 2 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। 28 फरवरी को लेवल 1 परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक किया जाएगा।

एडमिट कार्ड अनिवार्य

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जाना होगा। साथ ही दो पासपोर्ट साइज की फोटो भी लेकर जाना होगा। इन डाक्यूमेंट्स की जांच के बाद ही कैंडिडेट को परीक्षा हाल में प्रेवश दिया जाएगा।

ऐसे मिलेगी केंद्र में एंट्री

पहली बार रीट एग्जाम में बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग से छात्रों को परीक्षा हाल में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं अभ्यर्थियों को फिंगरप्रिंट भी लिए जाएंगे। परीक्षा की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। वहीं आरबीएसई ने रीट परीक्षा में जूते, ज्वैलरी और मोबाइल फोन सहित अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं महिला उम्मीदवार परीक्षा हाल में ज्वैलरी, चूड़ियां, बाली, अंगूठी या ब्रेसलेट नहीं पहनकर आ सकती है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।