New Courses: ITI व NSTI में शामिल हुए नए कोर्स, युवाओं को सिखाई जाएगी नई तकनीक 
top haryana

New Courses: ITI व NSTI में शामिल हुए नए कोर्स, युवाओं को सिखाई जाएगी नई तकनीक 

New Courses: देशभर के ITI और NSTI के लिए नए कोर्स तैयार किए गए है, युवाओं को नई तकनीक स्किल्स सिखाई जाएगी और जॉब मिलने की राह आसान हो जाएंगी।  

 
New Courses: ITI व NSTI में शामिल हुए नए कोर्स, युवाओं को सिखाई जाएगी नई तकनीक 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: उद्योग जगत चिंता जताता रहा है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दिया जा रहा तकनीकी प्रशिक्षण वर्तमान व भविष्य के समय के लिए अनुरूप नहीं है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने इस चुनौती को और भी बढ़ा दिया है, इसको देखते हुए भारत सरकार ने स्किल इकोसिस्टम के कायाकल्प पर कार्य तेज कर दिया है।

सिस्टम पर बोझ बन रहीं 5 हजार 358 ITI की मान्यता हाल ही में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने रद्द की और अब प्रशिक्षण महानिदेशालय देशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI ) और प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीओटी) के लिए नए पाठ्यक्रम तैयार किए हैं।

तकनीकी पाठ्यक्रम  

उम्मीद जताई गई है कि IT, AI, रोबोटिक्स, सेमीकंडक्टर, ड्रोन और 5जी जैसी तकनीक में प्रशिक्षित कर यह पाठ्यक्रम युवाओं को रोजगार के अधिक योग्य बना सकेंगे। प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा सभी राज्यों को इस संबंध में अवगत करा दिया है कि भारत में स्किल डेवलपमेंट ईको सिस्टम को अधिक मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

पुराने कोर्स  

इस प्रक्रिया के तहत ही दीर्घकालिक और लघु अवधि के नए पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ ही कुछ पुराने कोर्स को रिवाइज भी किया गया है, युवाओं को व्यावहारिक तकनीकी प्रशिक्षण भी बेहतर मिल सके, इसलिए 150 घंटे की आनजॉब ट्रेनिंग को भी अनिवार्य किया गया है। यह सभी नए पाठ्यक्रम क्राफ्टमैन ट्रेनिंग स्कीम और क्राफ्ट इन्स्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम के तहत चलाए जाएंगे।

31 कोर्स हुए शामिल

न्यू एज या फ्यूचर स्किल कोर्स श्रेणी में AI प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, साइबर सिक्योरिटी असिस्टेंट, ड्रोन पायलट जूनियर जैसे 31 कोर्स शामिल किए जा चुके है। अब इसमें सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर का इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नीशियन और पर्यावरण विज्ञान क्षेत्र के लिए ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन टेक्नीशियन कोर्स भी जोड़ा गया है।

नए शॉर्ट टर्म कोर्स

फंडामेंटल्स आफ इंटरनेट आफ ​थिंग्स एप्लीकेशन एंड मेंटिनेंस, बेसिक्स आफ साइबर सिक्योरिटी, बेसिक्स आफ जेनेरेटिव एआई, बेसिक्स आफ आइटी स्किल्स, फंडामेंटल्स आफ कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग, फंडामेंटल्स आफ सीएनसी प्रोग्रामिंग एंड आपरेशन, फंडामेंटल्स आफ एचवीएसी, बेसिक्स आफ रिपेयर एंड मेंटिनेंस आफ मेटल कटिंग मशीन।

रिवाइज किए गए कोर्स

वर्चुअल एनालिसिस एंड डिजाइनर, इंजीनियरिंग डिजाइन टेक्नीशियन, सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, इंडस्टि्रयल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्टि्रयल आटोमोटिव मैन्युफैक्च¨रग टेक्नीशियन और एयरोनाटिकल स्ट्रक्चर एंड इक्विपमेंट फिटर।