top haryana

MPPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

MPPSC Recruitment 2025:सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का आयोजन किया है, आइए जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता...
 
MPPSC Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana-New Delhi Desk: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर एप्लीकेशन) के खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया है। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इसमें आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थि आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारिख 26 मार्च 2025 है।

MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस भर्ती  के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित विषय से पीजी की डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट /SLET/SET पास होना चाहिए।

आवेदन करता इस बात का ध्यान रखें कि बाहरी राज्यों से पास SET परीक्षा पास अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 18 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा।

MPPSC Recruitment 2025: आवेदन करने के लिए जरूरी तारीख

  • अधिसूचना जारी होने की डेट 30 दिसंबर, 2025 रखी गई है।
  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख 27 फरवरी, 2025 से है।
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तारीख 26 मार्च, 2025 रखी गई है।
  •  ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन की शुरुआती तारीख 04 मार्च, 2025 रखी गई है।  
  • ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट तारीख 28 मार्च, 2025 रखी गई है।
  • ऑनलाइन एग्जाम की तारीख 27 जुलाई, 2025 रखी गई है।
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख 18 जुलाई, 2025 रखी गई है।

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: के लिए कितना देना होगा आवेदन फिस

MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission)  असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के के लिए फॉर्म भरने वाले राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य सभी श्रेणी और एमपी के बाहर के निवासियों को 500 रुपये फीस देनी होगी।

आवेदन की फीस केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा।  आयोग द्वारा विज्ञापन निरस्त होने की स्थिति में उम्मीदवार के अकाउंट में फीस वापस कर दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।