MP Power Department Jobs: विद्युत वितरण कंपनी में निकली बंपर भर्ती आवेदकों को सुनहरा मौका, जल्दी करे आवेदन..
MP Power Department Jobs: सरकारी नोकरी तलाश रहे युवाओं के लिए यह खबर काफी महत्वपुर्ण है, विद्युत वितरण कंपनी में बंपर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है, पढ़िए पूरी खबर..

TOP HARYANA: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में यह भर्ती निकली है। आवेदकों के लिए यह सपना पूरा करने का एक सुनहरा मोका है । इसके अंदर अधिक मात्रा में पद है लगभग 2573 पदों पर सरकार ने आवेदन मांगे है, जो सरकारी नोकरी की तलाश कर रहे है उनको मध्य प्रदेश सरकार ने खास मोका दिया है। तो जरुर करे आवेदन...
भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 तक बढा दी गई है प्रार्थी आॉनलाइन आवेदन के लिए mponline.gov.in की वेबसाईट पर जा सकते हैं व संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ऐसे उम्मीदवार जो तय समय सीमा में आवेदन नहीं कर सके थे उनके लिए काफा खुशी की बात है और आवश्यक योग्यता रखते हैं, वे अब इस मौके का लाभ उठाकर फार्म भर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in या iforms.mponline.gov.in पर जाकर सही जानकारी प्राप्त कर फार्म भर सकते है व इसका लाभ ले सकते है।
रिक्त पदों का विवरण
-
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-III: 818 के पद
-
लाइन अटेंडेंट के 1196 के पद
-
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 30 पदों पर भर्ती
-
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर/ लॉ असिस्टेंट: 31 पदों पर
-
प्लांट असिस्टेंट (मैकेनिकल): 46 के पद
-
स्टोरकीपर के18 पद
-
जूनियर स्टेनोग्राफर के18 पद
-
अन्य पद स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, फायरमैन जैसे कई पदों पर सरकार ने भर्ती जारी की है।
जरूरी दस्तावेज
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए प्रार्थी के पास 10वीं/ 12वीं, आईटीआई, डिग्री, डिप्लोमा, कंप्यूटर डिपलोमा, सीपीसीटी परीक्षा, बैचलर डिग्री, इंजीनियरिंग डिग्री, एलएलबी, एएनएम या बी.एससी (नर्सिंग) जैसी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले युवक की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल तक होना जरुरी है।आरक्षित वर्ग के आवेदकों को को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। आयु का निर्धारण 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए शुल्क 1200 रुपये रखा गया है। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), पीएच, और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के युवकों के लिए शुल्क 600 रुपये का प्रावधान है। ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क भुगतान आप आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते है।
आवेदन करने का प्रोसेस
-
1: सबसे पहले mponline.gov.in या iforms.mponline.gov.in की अधिकारिक वेबसाईट पर जाए
-
2: होमपेज पर “भर्ती” सेक्शन में जाएं जानकारी प्राप्त करे और संबंधित पद के आवेदन लिंक पर क्लिक करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है।
-
3: सभी जरूरी जानकारी एकत्रित करे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
-
4: आवेदन शुल्क का दिया गया भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें
-
5: आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सेव रखें और त्यारी करे