top haryana

Maha kumbh: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र महाकुंभ में सीखेंगे पत्रकारिता के गुर, मिला इंटर्नशिप का मौका

Maha kumbh: महाकुंभ में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व ड्रॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 
Maha kumbh: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र महाकुंभ में सीखेंगे पत्रकारिता के गुर, मिला इंटर्नशिप का मौका
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: 2 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक होने वाली इस इंटर्नशिप में डीयू के विद्यार्थियों को महाकुंभ की भव्यता एवं सुंदरता पर रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व ड्रॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण से छात्रों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। 

दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अगले माह फरवरी में महाकुंभ पर इंटर्नशिप करने का मौका मिला है। दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ और ABVP दोनों के संयुक्त तत्वाधान में डीयू के विद्यार्थियों के लिए मीडिया एवं सोशल मीडिया इंटर्नशिप आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम से छात्र संघ छात्रों को वहां की कला और संस्कृति के बारें में भी जानने को मिलेगा।

इसके लिए कौन आवदेन कर सकता है, कितना मानदेय दिया जाएगा। कब से कब तक इसका आयोजन किया जाएगा इस तरह की तमाम जानकारी आपको इस खबर के माध्यम से दी जाएगी।

2 से लेकर 26 फरवरी तक होगी इंटर्नशिप

2 फरवरी से लेकर के 26 फरवरी तक होने वाली इस इंटर्नशिप में डीयू के विद्यार्थियों को महाकुंभ की भव्यता एवं सुंदरता पर रिपोर्टिंग, इसकी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करने व इसके ऊपर ड्रॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए देश के प्रसिद्ध पत्रकारों व इन्फ्लूएंसर का पूरा सहयोग लिया जाएगा।

पत्रकारों की सहायता से छात्रों को पत्रकारिता के बारें में सारी जानकारियां दी जाएंगी। डीयू छात्र संघ व एबीवीपी दोनों मिलकर विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर कई तरह के इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में स्किल का विकास होता है।

चयन प्रक्रिया

डीयू में इस बार इंटर्नशिप के लिए महाकुंभ प्रयागराज का चयन किया गया है। इस इंटर्नशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने बताया कि महाकुंभ की भव्यता और सुदंरता को मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें यह भी बताया कि इसमें उन्हें मीडिया और सोशल मीडिया संबंधित विभिन्न प्रकार के कौशलों एवं उनकी बारीकियों से छात्रों को रुबरू कराया जाएगा।

इस इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण डीयू के द्वारा दिए गए इस लिंक https://surl.li/xjctvv के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। छात्रों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इस प्रकार की अधिक खबरों के लिए आप हमारे चैनल को फॅालों कर सकतें है।