Job fair: इस ITI में लगेगा रोजगार मेला, फटाफट चेक करें योग्यता और सैलरी की डिटेल्स
Job fair: आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई हैं, ऐसे युवाओं के पास नौकरी लगने का सुनहरा अवसर है।

TOP HARYANA: आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहें है, तो हम आपके लिए नौकरी से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट लेकर आए है। अगर अपने ITI पास की है, तो आपके पास अब नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
आपको बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यहां पर यह रोजगार मेला 5 फ़रवरी को आयोजित किया जाएगा।
जींद में लगने जा रहा रोजगार मेला
देश की किसी भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी छात्र इस मेले में हिस्सा ले सकते है। इस मेले में जो कंपनियां आएंगी वो इस प्रकार से है- JCB INDIA LTD BALLABHGARH, FARIDABAD (HARYANA) AND YOKOHAMA INDIA PVT LTD (JAPANESE MNC) BHADURGARH HARYANA COMPANY
यहां पर कैम्पस प्लैसमेन्ट एवं इंटरव्यू के लिए गवर्नमेंट आईटीआई जींद के संस्थान में आएगी। यहां पर कंपनी अपने प्रतिनिधि छात्रो का सिलेक्शन करेगी। जो छात्र इस मेले में भाग लेंगे उनका चयन देश की इन बड़ी कंपनियों में किया जाएगा।
कब होगा आयोजन
इस मेले में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु 18 से लेकर 25 साल के बीच में होनी चाहिए। मेले में इच्छुक छात्र अपने सभी सर्टिफिकेटस, एक पासपोर्ट साईज फोटो व पूरा बायोडाटा अपने साथ लेकर जरूर पहुँचे।
इसके लिए इंटरव्यू 05 फ़रवरी सुबह 10 बजे गवर्नमेंट आईटीआई जींद में शुरु होंगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को कंपनीयों की तरफ से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी।
मेल व फीमेल दोनों ही कर सकतें है आवेदन
इस जॉब मेले में मेल व फीमेल दोनों उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। कंपनियों की ओर से कुल 175 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। JCB INDIA LTD BALLABHGARH, फरीदाबाद 150 मेल उम्मीदवारों का चयन करेगी वहीं इसके साथ ही YOKOHAMA INDIA PVT LTD बहादुरगढ़ द्वारा 25 फीमेल कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा।
फीमेल कैंडीडेट्स के लिए यह रहेगी योग्यता
इसके लिए मेल आवेदक को Diesel Mechanic, Fitter, Moter Mechanic, Mig Welder, Tractor Mechanic, MMV. Machinest आदि ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। इन सभी ट्रेड के फीमेल आवेदको को भी इसमें अवसर दिया जाएगा।
योकोहामा कंपनी सभी फीमेल कैंडीडेट्स को कंपनी के रोल पर परमानेंट जॉब देगी। महीला कैंडीडेट्स के लिए कुछ क्राइटेरिया भी सेट किया गया है जिसके अनुसार उनकी लम्बाई 5 फ़ीट से कम नहीं होनी चाहिए, उनका वजन 50 किलो होना चाहिए तथा वह फ्रेशर उम्मीदवार होनी चाहिए।
कितनी मिलेगी सैलर
जेसीबी इंडिया बल्लभगढ़, फरीदाबाद सभी चयनित उम्मीदवारों को हर महीने रु. 21,726 रुपए स्टीपेंड CTC व इन हैंड 18,689 रुपए देगी। वहीं इसके साथ ही योकोहामा इंडिया पीवीटी बहादुरगढ़ कंपनी सभी चयनित उम्मीदवारों को 15,650 रुपए सीटीसी और इन हैंड 12,500 रुपए देंगी।