top haryana

JKSSB JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर क पदों पर निकली नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन

JKSSB JE Recruitment 2025: जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने जूनियर इंजीनियर के खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है, आइए जानें आवेदन प्रकिया और योग्यता...
 
JKSSB JE Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now

Top haryana: जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 292 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगामी 08 मार्च, 2025 से शुरू होगी। 

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल, 2025 है। अंतिम तारीख बीतने के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीख

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत-08 मार्च, 2025 से होगी।  
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 अप्रैल, 2025 होगी।

जेकेएसएसबी (JKSSB) की ओर से कुल 292 पदों पर होने वाली भर्ती में 92 पोस्ट जम्मू-कश्मीर पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं, जम्मू पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन में 60 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा कश्मीर पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन में 129 और जम्मू-कश्मीर पॉवर कारपोरेशन में 11 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बतौर आवेदन शुल्क 600 देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी-1, एसटी-2, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपये की फीस देनी होगी।

आवेदन कैसे करें 

जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर जेई एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें। यहां, अपना पंजीकरण करें और पोर्टल पर लॉग इन करें। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। इसके बाद भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेंकर रख लें। 

आधिकारिक सूचना के अनुसार जूनियर इंजीनियर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड परीक्षा की ओर से तारीख और परीक्षा का स्थान/केंद्र के संबंध में डिटेल्स वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।