Jharkhand Teachers Recruitment 2025: शिक्षको की निकली बंपर भर्ती,आवेदकों के लिए सुनहरा अवसर
Jharkhand Teachers Recruitment 2025: अध्यापक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकार ने निकाली 60 हजार पदों पर बंपर भर्ती, अधिक जानकारी के लिए पढे पूरी खबर...

TOP HARYANA: सरकारी नोकरी के सपने देख रहे युवाओं के लिए सरकार ने लगभग 60 हजार पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए है। अध्यापक के पदों पर सरकार ने यह भर्ती निकाली है। इस भर्ती में जिसके पास CTET नही है वो भी इसका फॉर्म भर सकते है। झारखंड सरकार के द्वारा राज्यभर में 60 हजार अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती करने की घोषणा की है।
इस भर्ती की घोषणा राज्य के स्कूल शिक्षा और साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने की। यह घोषणा मंत्री जी ने उटकल समाज के स्थापना दिवस कार्यक्रम गोलपुरी में की। मंत्री सोरेन ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे शिक्षक नियुक्ति से संबंधित लंबित मामलों का तुरंत निपटान करने का काम करें।
इस भर्ती चरणो के मापदंड
26, हजार शिक्षकों की भर्ती झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर की जाएगी,10 हजार शिक्षकों की भर्ती विशेष रूप से क्षेत्रीय भाषाओं के लिए करने का प्रावधान है।
इसके पश्चात, 25,हजार से 26,हजार शिक्षकों की और स्थाई नियुक्ति की जाएगी।
क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा शिक्षा पर विशेष जोर
स्कूलों में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं की शिक्षा को प्राथमिकता राज्य सरकार दे रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विशेष रुप से इन भाषाओं को पाठ्यक्रम में शामिल करने के प्रावधान पर जोर दिया है। और यह आने वाले एजुकेशनल सत्र से इसे शुरू किया जाएगा। इसके लिए, एक एजुकेशनल अध्यन दल पहले ही पश्चिम बंगाल में इसे लागु करने का दौरा कर चुका है, और जरुरत पड़ने पर ओडिशा में भाषा शिक्षा मॉडल को विकसित करने की योजना चल रही है।
शिक्षक व छात्र के अनुपात में सुधार
शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार करने के लिए , मौजूदा नियम को परिवर्तन किया जा रहा है, जिसमें एक अध्यापक के लिए 30 से 50 छात्रों का आंकड़ा रखा गया है। नए नियमों के अनुसार यह अनुपात
हर 10 से लेकर 30 छात्रोंपर एक शिक्षक नियुक्त किया जाएगा, यदी कक्षा का आकार 30 से ज्यादा होता है, तो 2 शिक्षकों की नियुक्ति करने का प्रावधान होगा।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने यह घोषणा एक फैसले के द्वोरान की, कोर्ट ने यह फैसला सुनाने के बाद आदेश पारित किया कि केवल JTET पास युवक ही इसमें चयन के लिए पात्र होंगे। यह फैसला पहले झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ था, जिसमें केवल CTET और अन्य राज्यों के लिए TET के युवकों को 26 हजार एक सहायक शिक्षक की रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अनुमति सुप्रिम कोर्ट से मिली थी। व सरकार ने जल्द ही इस भर्ती को पूरा करने का विचार कर रही है।