JEE Mains 2025: जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा के लिए युवाओं के लिए खुशखबरी, NTA ने किया लिंक जारी
JEE Mains 2025: जेईई मेन सेशन 2 के लिए परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाला है, NTA ने इसके लिए वेबसाईट पर लिंक ओपन कर दिया है, पढ़िए पूरी खबर...

TOP HARYANA: जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन चालू हो गए है। उम्मीदवार के लिए इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने का यह एक सुनहरा अवसर है। NTA ने इसके लिए लिंक ओपन कर दिया है। आप इसकी अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी है।
जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसकी घोषणा कर दी है। जो युवक कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक है वो दिए गए लिंक को ओपन कर अपना आवेदन भर सकते है। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आप अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने की लास्ट डेट
आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी है। पहले सेकेंड सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक थी। पर अब NTA ने इसमें बदलाव कर दिया है। उम्मीदवारों को नई समय सीमाओं का ध्यान रखने की हिदायत दी जाती है। आने वाले दिनो में जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के लिए जरुरी बाते एनटीए द्वारा घोषित कर दी जाएगी जैसे, पेपर शेड्युल, एडमिट कार्ड जारी, तारीख यह सब वेबसाईट पर पता कर सकते हो।
अप्लाई करने का तरीका
जिस उम्मीदवार JEE मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा दी थी, दूसरे सत्र में परीक्षा देना चाहते हैं, वे अपने मौजूदा आवेदन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करके वेबसाईटपर लॉग इन कर सकते हैं। इससे वे परीक्षा शुल्क की जानकारी, परीक्षा का प्रारुप, या अपने शहर में बदलाव कर सकते है। नए आवेदकों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हो।
NTA ने जानकारी दी कि हर उम्मीदवार सिर्फ एक ही एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं। एक से अधिक एप्लिकेशन फार्म भरने पर अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। आवेदन करते समय कोई गलती न हो इसके लिए NTA ने हेल्पडेस्क नंबर भी दिए है, जिसका आप उपयोग कर जानकारी ले सकते है जैसे, 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। व ईमेल के द्वारा भी आप जानकारी ले सकते है।