top haryana

हरियाणा के इस जिले में आईआईटी संस्थान को मिली हरी झंडी, 300 एकड़ भूमि अधिग्रहण की हुई मांग

हरियाणा में आईआईटी के लिए 300 एकड़ जमीन अधिग्रहण के आदेश के बाद कई भाजपा सांसदों ने रुचि दिखाई है। किसके इलाके में बनेगा यह संस्थान? जानें...
 
हरियाणा के इस जिले में आईआईटी संस्थान को मिली हरी झंडी, 300 एकड़ भूमि अधिग्रहण की हुई मांग
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, Haryana Desk: सरकार के द्वारा हरियाणा में पहला आईआईटी संस्थान(Indian Institute Of Technology) स्थापित करने की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। तकनीकी शिक्षा विभाग ने MHRD और संस्थान निदेशालय से आदेश मिलते ही आईआईटी के निर्माण को लेकर कमर कस ली है। हरियाणा के एजुकेशन डायरेक्टर द्वारा प्रदेश के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर भूमि अधिग्रहण की मांग की है।

Haryana News: आईआईटी का निर्माण शुरू न होने का मुख्य कारण जमीन के अधिग्रहण की समस्या ही है। संस्थान बनाने के लिए सरकार द्वारा 300 एकड़ भूमि अधिग्रहण की डिमांड है, इस भूमि का चुनाव राज्य सरकार के द्वारा ही किया जाएगा। राज्य सरकार ही तय करेगी की चुनी हुई भूमि पर आईआईटी का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा या नहीं, इसके बाद ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हरी झंडी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- बीएड करने का झंझट खत्म, अब केवल इस एक परीक्षा से बन सकेंगे टीचर

हरियाणा भाजपा के धर्मेंद्र प्रधान जो की प्रभारी MHRD मंत्री भी है, के सहित हरियाणा के सभी मंत्रियों ने इस संस्थान के अपने इलाके में बनवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर हरियाणा भाजपा के सभी सांसदों के द्वारा लॉबिंग शुरू की जा चुकी है।

किस सांसद के इलाके में जा सकता है आईआईटी

IIT के निर्माण को लेकर भाजपा सांसद ने जिस प्रकार लॉबिंग शुरू की है उसे देखकर यह संभावना लग रही है कि नया आईआईटी संस्थान उन्ही के इलाके में बनेगा। हरियाणा जिले में तीन केंद्रीय मंत्री है, मनोहर लाल खट्टर(करनाल से), राव इंद्रजीत(गु्रूग्राम से) और फरीदावाद के कृष्ण पाल गुर्जर। इन तीनों केंद्रीय मंत्रियों के संसदीय क्षेत्र में से किसी एक के इलाके में यह संस्थान बनने की आशंका है।

हिसार में जमीन अधिग्रहण हो चुका है पूरा

300 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की मांग होने के बाद से ही चौधरी धर्मबीर, जो की भिवानी के सांसद है, के द्वारा भी इस संस्थान को अपने इलाके में लाने की पूरी तैयारी चल रही है। गंगवा के PWD मिनिस्टर रणबीर भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आईआईटी (Indian Institute Of Technology) उनके इलाके में लाया जाए। इसके लिए हिसार एयरपोर्ट के पास लगने वाली जमीन हरियाणा सरकार के द्वारा अधिग्रहण हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- अमेजॉन में वर्क फ्रॉम होम नौकरी, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, सैलरी 35 हजार तक