IIT Admission: JEE परीक्षा पास किए बिना भी ले सकते है आईआईटी में एडमिशन, जानें कैसे 
top haryana

IIT Admission: JEE परीक्षा पास किए बिना भी ले सकते है आईआईटी में एडमिशन, जानें कैसे 

IIT Admission: आईआईटी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है, दरअसल अब आईआईटी करने के लिए आपको JEE परीक्षा पास करने की कोई जरूरत नहीं है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...

 
IIT Admission: JEE परीक्षा पास किए बिना भी ले सकते है आईआईटी में एडमिशन, जानें कैसे 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: बहुत से छात्र सोचते है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ाई करना केवल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के स्कोर से ही संभव है, आईआईटी अपने अंडर ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स में एडमिशन JEE और JAM स्कोर के माध्यम से देता है लेकिन अगर आप टेक्नोलॉजी में कोई खास कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, तब भी आईआईटी सबसे शानदार ऑप्शन में से एक है।

इसके लिए छात्रों को JEE स्कोर की जरूरत नहीं होती है, IIT दिल्ली में कराए जाने वाले कुछ कोर्स के बारे में है, जिनमें डेटा साइंस, AI, मशीन लर्निंग, वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी, रोबोटिक्स और UX स्ट्रेटेजी जैसे विषय शामिल है। थ्योरी और प्रैक्टिकल के साथ कराए जाने वाले इन कोर्स में ऐडमिशन के लिए JEE या JAM स्कोर की जरूरत नहीं होती।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग फॉर इंडस्ट्री

यह IIT दिल्ली में होने वाला 6 महीने का प्रोग्राम है जो छात्रों को AI और मशीन लर्निंग की नॉलेज देता है। इस कोर्स की फीस 1,69,000 रुपये + टैक्स है। यह कोर्स हर शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलता है। टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स और साइंस बैकग्राउंड वाला कोई भी छात्र ये कोर्स को कर सकता है। यह कोर्स उम्मीदवारों को AI/ML टेक्नोलॉजी पर प्रैक्टिकल अनुभव देगा, जो इनोवेशन को आगे बढ़ाती हैं।

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम फॉर टेक प्रोडक्ट मैनेजमेंट

IIT दिल्ली में कराया जाने वाला यह 5 महीने का कोर्स है, यह कोर्स टेक प्रोडक्ट्स मैनेज करने के लिए होता है, खासकर IoT, ऐप्स और सर्विसेज जैसी इंडस्ट्री पर यह ध्यान केंद्रित करता है।

इस प्रोग्राम की फीस 1 लाख 69 हजार रुपये + टैक्स है और इसकी क्लास शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होती है। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और बिजनेस बैकग्राउंड वाला कोई भी छात्र इस कोर्स को कर सकता है।

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन रोबोटिक्स

IIT दिल्ली का यह कोर्स 1 मार्च से शुरू हो रहा है, यह 5 महीने का प्रोग्राम है, इसकी फीस 1 लाख 69 हजार  रुपये + टैक्स है। यह प्रोग्राम रोबोटिक्स की समझ देता है, खासकर AI/ML एप्लीकेशन पर जोर दिया जाता है। यह प्रोग्राम वीकेंड पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाला है, प्रोग्राम प्रोफेशनल्स को रोबोटिक्स इनोवेशन की बढ़ती मांग के लिए तैयार करता है।

सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजाइन थिंकिंग फॉर यूजर एक्सपीरियंस

IIT दिल्ली में होने वाला यह 6 महीने का प्रोग्राम है, इसका मकसद प्रोफेशनल्स को यूजर-सेंटर्ड डिजिटल एक्सपीरियंस देने में मदद करना है। इसमें डिजाइन थिंकिंग प्रोसेस, इंटरेक्शन डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस जैसे विषय शामिल है। किसी भी बैकग्राउंड में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाला कोई भी उम्मीदवार इस कोर्स को कर सकता है, इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपये + टैक्स है।

एडवांस्ड सर्टिफिकेशन इन डेटा साइंस एंड डिसीजन साइंस

IIT दिल्ली में इस 8 महीने के इस प्रोग्राम कोर्स की फीस 1 लाख 89 हजार  रुपये + टैक्स है। इसमें छात्र डेटा मैनेजमेंट, डाटा मैनिपुलेशन, क्लस्टरिंग, डिस्पर्शन, कोरिलेशन एनालिसिस, मल्टीनोमियल रिग्रेशन और लॉजिस्टिक रिग्रेशन जैसे मॉड्यूल सीख सकते हैं। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और बिजनेस बैकग्राउंड वाले उम्मीदवार ये कोर्स कर सकते है।