IGNOU Admission 2025: ऑनलाइन प्रोग्राम में दाखिले की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन

Top Haryana: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जुलाई 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा (ODL) प्रोग्रामों में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। IGNOU ने नए दाखिलों की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक छात्र 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अब 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
IGNOU ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जानकारी दी है कि अब ऑनलाइन और ODL मोड में संचालित सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की नई अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। इससे उन छात्रों को राहत मिली है जो किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे।
ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा मोड में विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं, जिनकी पूरी सूची IGNOU की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर दी गई है। छात्र वहां से कोर्स की जानकारी देखकर अपने मनपसंद प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए ‘ऑनलाइन पंजीकरण’ टैब पर क्लिक करें।
फिर ‘नया प्रवेश’ (New Admission) विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें।
यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें।
पंजीकरण पूरा होने के बाद ईमेल और मोबाइल पर लॉगिन डिटेल्स आएंगे।
अब उसी डिटेल्स से लॉगिन करें और अपना पसंदीदा प्रोग्राम चुनें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
क्यों है ये मौका खास?
IGNOU भारत का सबसे बड़ा ओपन यूनिवर्सिटी नेटवर्क है, जहां से लाखों छात्र हर साल पढ़ाई करते हैं। कम फीस, लचीलापन और घर बैठे पढ़ाई की सुविधा इसे खास बनाती है। ऐसे में जिन छात्रों को अब तक मौका नहीं मिला था उनके लिए यह तारीख बढ़ना एक सुनहरा अवसर है।