IFFCO Recruitment 2025: एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी के इतने पदों पर निकली भर्ती, लिंक से सीधा करें आवेदन

Top Haryana: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) की ओर से एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से agt.iffco.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखरी डेट 15 मार्च 2025 तय की गई है। पात्रता, एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित अन्य डिटेल आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।
कौन ले सकता है भर्ती में भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी किया हो। हालांकि, अभ्यर्थी ने बीएससी डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। एससी/ एसटी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 55 प्रतिशत तय किया गया है।
इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 1 मार्च 2025 को ध्यान में रखते हुए 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
IFFCO Recruitment कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर agt.iffco.in विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर पहले "क्लिक हियर टू रजिस्टर" पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी "क्लिक हियर टू लॉग इन" पर क्लिक करके अभ्यर्थी फॉर्म को पूरा कर लें।
IFFCO Recruitment चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, नागपुर, गुवाहाटी, पटना, रायपुर, सूरत, वाराणसी, चंडीगढ़, देहरादून, पुणे, हैदराबाद, विजयवाड़ा, कोचीन, जोधपुर, जम्मू, शिमला, भोपाल, जबलपुर शहरों में किया किया जायेगा।
IFFCO Recruitment वेतन
इस भर्ती के लिए 1 साल तक ट्रेनिंग पीरियड रहेगा। ऐसे में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 1 साल तक 33 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। एक साल कम्प्लीट होने के बाद अभ्यर्थियों को 37 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।