IDBI Bank Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक में निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
top haryana

IDBI Bank Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक में निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

IDBI Bank Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों भर्तियां चल रही है, इच्छुक अभ्यर्थी 12 मार्च तक नीचे दी गई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि चयन कैसे किया जाएगा...
 
Bank Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: ग्रेजुएट कैंडिडेट के लिए बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है (IDBI Bank Recruitment)। एप्लीकेशन प्रोसेस 1 मार्च से शुरू है। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने कुल 650 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।
आईडीबीआई बैंक में निकली भर्ती में कुल पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 260, ओबीसी के लिए 171, एससी के लिए 100, एसटी के लिए 45 पद आरक्षित किए गए हैं। ये पद भोपाल, पुणे, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित कई शहरों के लिए हैं। आइए जानते हैं कि जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कैसे किया जाएगा।
IDBI Bank Recruitment में कौन कर सकता है आवेदन?
आईडीबीआई बैंक में निकली भर्ती (IDBI Bank Recruitment) में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
IDBI Bank Recruitment में कितनी है एप्लीकेशन फीस?
आईडीबीआई बैंक में निकली भर्ती में अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1050/- है और एससी/एसटी/ दिव्यांग आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए हैं। वहीं अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1050 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड (रुपे/विजा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस आदि के जरिए किया जा सकता है।
IDBI Bank Recruitment मैं ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
  • अब यहां Current Opening टैब पर क्लिक करें।
  • जूनियर असिस्टेंट मैनेजर लिंक पर क्लिक करें और अप्लाई करें।
  • अप्लाई करने के लिए अपनी डिटेल दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा करें।

IDBI Bank Recruitment में कैसे होगा सिलेक्शन?
आईडीबीआई बैंक में निकली भर्ती में आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में माइनस मार्किंग भी लागू की गई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।