top haryana

Haryana News: HSSC धमाका, इस दिन खुलेगा CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल, जानें ताजा अपडेट

Haryana News: हरियाणा में CET परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इस दिन से शुरू होगा पोर्टल

 
Haryana News: HSSC धमाका, इस दिन खुलेगा CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल, जानें ताजा अपडेट
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। सीईटी परीक्षा के आयोजन को लेकर युवा काफी समय से मांग कर रहे हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार ने हर साल इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए कहा था, लेकिन अब तक केवल एक बार ही इस परीक्षा का आयोजन किया गया हैं। ऐसे में अब लाखों युवा इस परीक्षा के लिए योग्य हो गए हैं।

सीईटी की परीक्षा के लिए आयोग ने अब तक रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल भी नहीं खोला हैं। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उसके बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी। अब मिल रही जानकारी के अनुसार आयोग इसके लिए जल्द ही पोर्टल को खोलने जा रहा हैं। बता दें कि अब CET परीक्षा को लेकर सभी DC को कंट्रोलिंग ऑफिसर बनाया जाएगा।

इस बारे में CM सैनी ने सभी DC के साथ मीटिंग भी की है। बता दें कि इस परीक्षा के आधार पर ही हरियाणा में आगे आने वाले समय में ग्रुप सी और डी की भर्तियां की जाएगी। हरियाणा में अब तक केवल एक बार ही इस परीक्षा का आयोजन किया गया हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब इस पोर्टल को खोलने की तैयारी में लगा हुआ है।

ऐसे में अब संभावना यह है कि इसे नवरात्रों में ओपन किया जाएगा। आयोग ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अब कभी भी पोर्टल खोला जा सकता है। आयोग के द्वारा 15 से लेकर 20 दिनों का समय दिया जा सकता हैं। इस दौरान उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद ही इस परीक्षा के लिए आयोग के द्वारा किसी तिथि को जारी किया जाएगा।

ऐसा बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राज्य के सभी डीसी के साथ में सीएम ने इस परीक्षा को लेकर के मीटिंग भी कर ली हैं। आयोग इन सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी भी कर सकता है। बता दें कि आयोग को कई बार सरकार की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन करने के लिए कहा गया हैं।

इसके साथ ही कुछ युवा आयोग के अध्यक्ष से भी इस बारें में बात करके आएं हैं। युवाओं की मांग हैं कि आयोग पहले बचे हुए ग्रुपों की परीक्षा ले उसके बाद में इस परीक्षा के बारें में विचार करें।