top haryana

Chandigarh News: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड या HSSC करवाएगा CET परीक्षा का आयोजन, सीएम ने आयोग को दिए निर्देश

Haryana news: हरियाणा के लाखों युवाओं को CET परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी और डी के पदों की स्थायी भर्ती के लिए सीईटी को कंपलसरी किया है।

 
Chandigarh News: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड या HSSC करवाएगा CET परीक्षा का आयोजन, सीएम ने आयोग को दिए निर्देश
WhatsApp Group Join Now

Top haryana: हरियाणा राज्य के लाखों बेरोजगार युवा सीईटी परीक्षा का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। सीईटी परीक्षा का अब तक केवल एक ही बार सरकार की ओर से आयोजन किया गया हैं। हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी ग्रुप सी और डी के पदों की भर्ती के लिए सीईटी को कंपलसरी कर दिया है।

प्रदेश की सरकार ने युवाओं से वायदा किया था कि सरकार सीईटी की परीक्षा का आयोजन हर साल करवाएगी, लेकिन अब तक सरकार ने केवल एक ही बार इस परीक्षा का आयोजन किया है। जब से सरकार ने इस परीक्षा को कंपलसरी किया है, तब से लेकर अब तक मात्र एक बार यह परीक्षा हुई है।

इस साल सीईटी परीक्षा का आयोजन कराने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानि की HSSC के साथ एक मीटिंग की थी।

NTA द्वारा सीईटी परीक्षा करवाने की संभावना न के बराबर

मीटिंग में हुई चर्चा से यह भी संकेत मिले हैं कि इस बार के सीईटी का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग या फिर हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से कराया जा सकता है। इस बार संभावना कम है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि की (NTA) इस बार सीईटी का आयोजन कराये।

हालांकि, एनटीए से कराए जाने का ऑप्शन अभी भी सरकार के पास खुला है, पर इसकी ज्यादा संभावना नहीं दिखाई दें रही है।इसकी मुख्य वजह यह है कि एनटीए जो भी पेपर कराता है, पिछले दिनों उनमें से कई प्रकार के पेपर लीक हो गए थे।

इसी को लेकर इस बार एनटीए यह परीक्षा नहीं करवा सकता है। सरकार इस बार की परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग से या फिर स्कूल शिक्षा बोर्ड से यह परीक्षा करवा सकता है। सरकार ने अब इस परीक्षा के लिए तैयारियां भी तेज कर दी है।

हरियाणा सरकार और केन्द्र के बीच कोऑर्डिनेशन

एनटीए का पूरा ध्यान अपनी आगे कराए जाने वाली परीक्षाओं पर बना हुआ है। पिछली बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से आयोग को कहा गया था कि वे यह पता लगाएं कि किस एजेंसी से सीईटी परीक्षा को कराया जाए।

एनटीए से भी इस बारें में पूछा जाए व स्कूल शिक्षा बोर्ड से कराने की संभावनाएं देखी जाए। अबकी बार हुई मीटिंग में भी चर्चा की गई कि एनटीए से सीईटी की परीक्षा कराने के लिए केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के बीच आपस में कोऑर्डिनेशन करना होगा।इसके बाद ही सीईटी कराने पर फैसला हो सकता है।

आयोग देखें सीईटी की अनुमानित तारीख

मुख्यमंत्री ने HSSC से यह भी कहा कि एनटीए से सीईटी की परीक्षा कराने के बारे वे खुद केंद्र से भी बात कर लेंगे, लेकिन आयोग अपनी तैयारी पूरी करें। आयोग हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से भी इस बारें में पता करे कि क्या वह सीईटी की यह परीक्षा करा सकता है और यदि वह करवा सकता है, तो किस प्रकार की तैयारी होगी।

सीएम ने आयोग से कहा कि कमीशन यह भी सीईटी की अनुमानित तारीख को भी देखे, जिन तारीखों पर सीईटी कराया सकता है। उसके बाद, वे दोबारा फिर से मीटिंग करेंगे और उस मीटिंग में डेट और एजेंसी का नाम फाइनल किया जाएगा।

गर्मियों की छुट्टियों का रखा जाए विशेष ध्यान

सीएम ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड से सीईटी की तैयारियों पर चर्चा की जाए, प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग तो रहता ही है। उन्होंने यह भी दिशा निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भी अपनी तैयारी कर ले।

अब आयोग को अपने आधार पर प्रस्तावित तारीखों और प्रस्तावित की गई एजेंसी का नाम मुख्यमंत्री सैनी कों बताना है और फिर सरकार की तरफ से समय लेकर मीटिंग फिक्स होगी, जिसमें तारीख पर सरकार की तरफ से अंतिम मोहर लगाई जाएगी।

हालांकि, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव और कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण भारती ने बैठक में यह बताया कि सीईटी की परीक्षा को कराते समय सरकारी स्कूलों में पड़ने वाली गर्मी की छुट्टियों को भी ध्यान रखा जाना चाहिए।