top haryana

Haryana news: हरियाणा के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का कलेंडर जारी, यहां देखे पूरी डिटेल

Haryana news: गर्मियों की छुट्टियों के लिए शिक्षा विभाग ने कलेंडर जारी कर दिया है, आइए जानें कब से शुरू हो रही है छूटियां...
 
हरियाणा के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का कलेंडर जारी, यहां देखे पूरी डिटेल
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा में सभी स्कूलों के आधिकारिक शैक्षणिक कैलेंडर में गर्मियों की छूटियों के लिए कलेंडर जारी कर दिया गया है। सही स्कूलों मे 1 महीने की छूटियां तय की गई है, जो 1 जून से 30 जून 2025 तक रहने वाली है। इन छूटियों से बच्चों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। साथ में यह भी कहा गया है कि अगर अप्रैल और मई के महीने में गर्मी ज्यादा बढ़ी तो स्कूलों की छूटियां जल्दी भी शुरू हो सकती है।

पहले हो छूटियां

सभी अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस बार स्कूलों की छूटियां जल्दी शुरू होनी चाहिए। उनक्का कहना है की बच्चे अभी से ही गर्मी सहन नहीं कर पा  रहें है। दोपहर में बच्चों का स्कूलों से लौटना रिस्क भरा कदम है। बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे बच्चों की सेहत पर असर पड़ता है। इस सभी स्थितियों को देखते हुए सभी बच्चों के माता-पिता ने पहले ही छूटियां घोषित हो इसकी मांग की है।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर, इस PGI की बदलेगी तस्वीर, सरकार ने दिया आदेश

स्कूलों के लिए जारी हुई सलाह

  • हरियाणा सरकार ने तेज धूप और लू को देखते हुए असभी स्कूलों को इससे छुटकारा पाने के लिए निम्नलिखित आदेश दिए है।
  • स्कूलों में होने वालों सुबह की असेंबली को लिमिट में रखा जाए।
  • दोपहर के टाइम बच्चों को बाहर ना जाने दिया जाए।
  • पीने के पानी की व्यवस्था सही तरीके से की जाए।
  • बच्चों को बताना चाहिए की वे साथ में पानी और धूप से बचने के लिए छाता लेकर आएं।

मई 2025 की छूटियां

  • 4 मई 2025(रविवार)
  • 10 मई 2025(शनिवार) – दूसरा शनिवार
  • 11 मई 2025(रविवार)
  • 12 मई 2025(सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा (स्थानीय अवकाश)
  • 18 मई 2025(रविवार)
  • 25 मई 2025(रविवार)
  • 29 मई 2025(वीरवार) – महाराणा प्रताप जयंती

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में अब घर बैठे खुद-ब-खुद बनेगी पेंशन, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की बड़ी घोषणा