Haryana news: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, 4246 खाली पदों पर होगी भर्ती
top haryana

Haryana news: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, 4246 खाली पदों पर होगी भर्ती

Haryana news: हरियाणा में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, राज्य सरकार ने 4 हजार 246 ग्रुप डी पदों पर भर्ती पर हरी झंडी दिखा दी है, आइए जानें विस्तार से...
 
हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, 4246 खाली पदों पर होगी भर्ती
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जो युवा सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए राज्य सरकार ने 4 हजार 246 ग्रुप डी पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। साथ ही ग्रुप C के 1 हजार 281 पदों को दोबारा से विज्ञापित किया जाएगा, ताकि इन पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके।

ग्रुप D में अब भरे जाएंगे खाली पद
पिछले साल हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप D के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जब ग्रुप C की भर्ती का रिजल्ट आया, तो कई उम्मीदवार जो पहले ग्रुप D में चयनित हुए थे, वे ग्रुप C की नौकरी पर चले गए। इससे 4 हजार 246 ग्रुप D पद खाली रह गए।

अब इन खाली पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही HSSC को पत्र भेजा जाएगा ताकि यह पद दोबारा विज्ञापित किए जा सकें।

यह भी पढ़ें- MP Board 12th Result 2025 LIVE: 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें

CET परीक्षा से होगा चयन
इन सभी पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा सरकार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के जरिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। CET पास करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे और उन्हीं के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

HSSC की ओर से कभी भी पोर्टल खोला जा सकता है, जिससे उम्मीदवार फिर से आवेदन कर सकें। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ग्रुप C के 1 हजार 281 पदों की होगी दोबारा भर्ती
राज्य सरकार ने यह भी फैसला किया है कि ग्रुप C के 13 अलग-अलग विभागों के 1281 पद, जिनकी भर्ती प्रक्रिया किसी कारण से पूरी नहीं हो सकी, उन्हें वापस लेकर दोबारा से आवेदन मंगवाए जाएंगे। इन पदों पर फिर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन CET स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

पदों के नाम पदों की संख्या
फॉरेस्टर 65 पद
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट 69 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 367 पद
नेटवर्क असिस्टेंट 16 पद
ऑटो डीजल मैकेनिक 319 पद
फिटर/प्रेस मैकेनिक 180 पद
ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल) 8 पद
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 4 पद
असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट 10 पद
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर 24 पद
फॉरेस्ट रेंजर 57 पद
डिप्टी रेंजर 6 पद
असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 156 पद

यह फैसला हरियाणा के हजारों युवाओं के लिए नौकरी पाने का बड़ा मौका है। जिन उम्मीदवारों ने पहले CET पास किया है, वे अब इन पदों के लिए दोबारा आवेदन कर सकेंगे। HSSC की वेबसाइट पर नज़र रखें और जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो, तुरंत अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें- HSSC JBT Recruitment Exam: HSSC JBT भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने पदों पर होगी भर्ती