Haryana news: हरियाणा के DHBVN में ग्रुप सी और डी के 8176 पद खाली, युवाओं के लिए सुनहरा मौका
Top Haryana: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के कुल 8 हजार 176 पद अभी खाली पड़े हैं। इनमें से 6 हजार 239 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। बाकी 1 हजार 506 पद प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे। यह भर्ती नए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती से बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने का मौका मिलेगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया ब्यौरा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी पदों के लिए CET की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख 40 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। अब आयोग जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषित करेगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए DHBVN ने रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में कॉलेज एडमिशन का नया शेड्यूल जारी, आगे बढ़ी आवेदन की तारीख
ग्रुप-सी पदों की विस्तृत जानकारी
DHBVN के तृतीय श्रेणी के कुल 15 हजार 907 स्वीकृत पदों में से 7 हजार 706 पद खाली हैं। इनमें से 6 हजार 225 पदों पर डायरेक्ट भर्ती होगी जबकि 1 हजार 506 पद प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे। पहले से जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनकी भर्ती भी CET के नतीजों के बाद ही होगी। ग्रुप-सी में जेई (फील्ड, सिविल, आईटी), जेएसई, फोरमैन, एएफएम, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, लैब असिस्टेंट, टेक्नीशियन आदि पद शामिल हैं।
ग्रुप-डी पदों पर भी होगी भर्ती
ग्रुप-डी में निगम के कुल 14 पद खाली पड़े हैं। इन पदों को भी डायरेक्ट भर्ती के जरिए भरा जाएगा। ग्रुप-डी के पदों में वर्क-मैट, टी-मेट, स्किल्ड हेल्पर, प्लंबर और पाइप फिटर शामिल हैं। DHBVN ने इन पदों के लिए भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को रिक्त पदों की जानकारी भेज दी है।
सीईटी के बाद भर्ती प्रक्रिया होगी तेज
हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए CET को अनिवार्य कर दिया है। पहले यहां इंटरव्यू सिस्टम चलता था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। इससे भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और तेज होगी। अब सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीईटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।