top haryana

Haryana Jobs: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानें..

Haryana Jobs: हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहें बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है,आइए जानें इसके बारें में
 
Haryana Jobs: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानें..
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: हरियाणा राज्य के युवा किसानों व बेरोजगारों के लिए राज्य की सरकार के द्वारा एक बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत युवा अपना बेहतर करियर बना सकते है। सरकार की ओर से युवाओं के लिए ड्रोन पायलट की शुरुआत की गई है। इसके तहत युवा प्रशिक्षण लेकर अपने करियर को बना सकतें है।

राज्य के युवाओं को ड्रोन पायलट बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 तारीख से शुरू होगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा 18 से लेकर 45 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं को यह प्रशिक्षण देगा। इससे अधिक की आयु के लोग सरकार की योजना का लाभ नहीं ले सकते है। बेरोजगार युवा इसका उपयोक करके एक अच्छे पायलट बन सकते है।

राज्य के कृषि विभाग की ओर से समय-समय पर किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए चलाई जाती है। जिसका का लाभ लेकर किसान ओर युवा अपना एक सुनहरा भविष्य बना सकते है। सरकार युवा किसानों व बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलट बनने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देगी।

इसके लिए आपको विभाग की ओर से जारी की गई निर्धारित समयावधि के अन्दर ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने तिथि  20 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक है। इसके लिए आपको दिए गए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग जिला पलवल के उप निदेशक वीरेंद्र आर्य ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से युवाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण देने की योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिला पलवल में कुल 10 किसानों व बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत अब तक 5 किसानों व बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

शेष बचे 5 किसानों व बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना बाकी है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के अनुसार किया जाएगा। सरकार की ओर से पूरे राज्य में किसानों और बेरोजगारों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर युवा ड्रोन के पायलट बन सकते है। जिलें के उप निदेशक ने युवा किसानों व बेरोजगारों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में बढ़कर भाग लें और ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर आधुनिक खेती करें।