Haryana CET Exam: हरियाणा में लाखों युवाओं को CET का इंतजार, मई में परीक्षा होना अब मुश्किल, रजिस्ट्रेशन पोर्टल नहीं खुला

Top Haryana: हरियाणा के लाखों युवा सीईटी (CET) यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पोर्टल शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में मई महीने में परीक्षा होना मुश्किल नजर आ रहा है।
हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी कि CET की परीक्षा मई में करवाई जाएगी। परंतु अब तक पोर्टल न खुलने के कारण यह साफ हो गया है कि समय पर परीक्षा करवा पाना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर, इस PGI की बदलेगी तस्वीर, सरकार ने दिया आदेश
रजिस्ट्रेशन के बाद लगता है समय
HSSC के पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जब वे आयोग में थे, तब भी रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा कराने में कम से कम दो महीने का समय लगता था। उनका कहना है कि अगर बहुत तेजी से भी काम किया जाए, तो भी OTR के बाद परीक्षा आयोजित करने में दो महीने तो लगते ही हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सभी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करते हैं। फिर उस डाटा को उस एजेंसी को भेजा जाता है, जो परीक्षा का आयोजन करती है। इसके बाद सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र दिए जाते हैं।
सेंटर अलॉट करने की प्रक्रिया
परीक्षा केंद्र (एग्जाम सेंटर) देने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है। लाखों उम्मीदवार होते हैं, इसलिए यह देखा जाता है कि उन्हें नजदीकी जिले में ही सेंटर मिले। खासतौर पर महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके ही जिले में सेंटर दिया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगता है, जिससे परीक्षा जल्दी करवाना आसान नहीं होता।
मई में परीक्षा संभव नहीं
पूर्व अध्यक्ष खदरी के मुताबिक, अब मई में CET करवा पाना मुश्किल है क्योंकि अभी तक OTR पोर्टल भी नहीं खुला है। पहले सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर डाटा तैयार किया जाएगा, और उसके बाद परीक्षा की तैयारियां होंगी। युवाओं को उम्मीद थी कि मई में परीक्षा होगी और वे तैयारी में जुटे हुए थे। अब तक प्रक्रिया शुरू न होने के कारण उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
लाखों युवाओं को इंतजार
हरियाणा के लाखों युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे CET का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा के जरिए ग्रुप C और D की भर्तियां होती हैं। OTR न खुलने से अब युवा चिंता में हैं कि परीक्षा कब होगी। सरकार ने भले ही मई में परीक्षा करवाने की बात कही थी। पर अब हालात को देखकर लग रहा है कि यह जल्दी संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें- HHaryana news: हरियाणा में अब घर बैठे खुद-ब-खुद बनेगी पेंशन, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की बड़ी घोषणा