top haryana

Haryana CET: हरियाणा CET परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट, फटाफट देखें

HSSC CET: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का इंतजार है। आइए जानें कि किस दिन होगी यह परीक्षा...

 
Haryana CET: हरियाणा CET परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट, फटाफट देखें
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों युवाओं को सीईटी का बेसब्री से इंतजार है। अभी प्रदेश सरकार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए किसी भी तरह की कोई भी एजेंसी तय नहीं कर पाई है।

ऐसे में 15 लाख से ज्यादा युवाओं का इंतजार अब और लंबा होता जा रहा है। जब तक सरकार एजेंसी तय नहीं करती, तब तक सीईटी की परीक्षा का काम भी आगे नहीं बढ़ पाएगा। सरकार ने यह परीक्षा हर साल लेने के लिए कहा था लेकिन अब तक सिर्फ एक बार ही इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।

CET परीक्षा के लिए सभी जिलों में भेजी गई थी आयोग की टीमें

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि पिछली बार इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया गया था। अगर अबकी बार भी एनटीए से एग्जाम नहीं करवाया जाता है, तो फिर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इस एग्जाम को करावा सकता है।

आयोग परीक्षा का पेपर किसी और एजेंसी से तैयार करवा सकता है। हालांकि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी की तैयारियों को लेकर सभी जिलों में पिछले दिनों अपनी टीमों को भेजा था।

अप्रैल के अंत तक परीक्षा संभावित

ये टीमें प्रदेश के सभी जिलों में एग्जाम सेंटर की चेकिंग करने गयी थी। अब ये टीमें वापिस लौट आई हैं, अब सेंटरों की डिटेल संबंधित जिलों के डीसी की तरफ से आयोग के पास भेजी जाएंगी। इसके बाद ही, तय हो पायेगा कि किस जिले में कितने सेंटर बनाए जाएंगे।

अगर किसी जिले में सेंटर को हटाना है, तो यह फैसला अब आयोग का होगा। सरकार की तरफ से एजेंसी तय करने के बाद यह एग्जाम करवाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो यह एग्जाम मार्च के अंत में या फिर अप्रैल तक होने की संभावना है।

4 शिफ्टों में होगा परीक्षा का आयोजन

यह भी संभावना बन रही है कि परीक्षा 4 सत्रों में आयोजित की जा सकता है। इस प्रकार परीक्षा का आयोजन दो दिनों में सुबह व शाम की शिफ्ट में किया जाएगा। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लगभग 15 लाख युवा इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर 15 लाख युवा यह परीक्षा देंगे तो 1 दिन में साढ़े 3 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों की परीक्षा का आयोजन होगा।

परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद आयोग की तरफ से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इस पोर्टल पर युवा रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पिछली बार लगभग पौने नौ लाख युवाओं ने यह परीक्षा दी थी और 3 लाख 57 हजार के करीब युवा पास हुए थे।