Haryana CET : CET को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, परीक्षा के आयोजन को लेकर आयोग ने की तैयारियां तेज

TOP HARYANA: हरियाणा में CET की परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट, सरकार ने इस परीक्षा के आयोजन के लिए आयोग को बैठक करने के लिए कहा है। इस दिन आयोग और सरकार की होगी बैठक, इस बैठक में परीक्षा के आयोजन को लेकर विचार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, हरियाणा में CET परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है।
हरियाणा राज्य में बोर्ड की परीक्षाओं के तुरन्त बाद में CET परीक्षा होने की तैयारी बताई जा रही है। आयोग नें इस परीक्षा को लेकर सरकार के साथ में बैठक बुलाई है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर है। हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और मार्च के अंत तक चलेंगी।
इसलिए अब यही संभावना है कि अप्रैल में CET का पेपर हो सकता है। CM सैनी ने कल कैबिनेट की बैठक के बाद में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हरियाणा की सरकार CET कराने के लिए तैयार है और बोर्ड की परीक्षाओं के बाद यह परीक्षा कराने की योजना तैयार की गई है। CET की परीक्षा को लेकर अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसके लिए अगले सप्ताह में हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोग की बैठक होगी। बैठक में यह तय किया जाएगा कि यह परीक्षा सरकार लेगी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इस परीक्षा का आयोजन करवाएगा या पिछली तरह NTA से अनुबंध किया जाएगा।
अबकी बार यह बड़ी परीक्षा होगी और ऐसा माना जा रहा है कि कई दिनों में संपन्न होनी है, इसलिए यही संभावना है कि NTA के साथ में समझौता किया जाए। इस होने वाली बैठक में सबसे अहम मुद्दा इस परीक्षा को कराने वाली एजेंसी और परीक्षा की तिथियां रहेंगी। इसके बाद में ही इस परीक्षा के लिए पंजीकरण का पोर्टल सरकार की ओर से खोला जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद ही CET की फाइनल तारीख तय होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अब तक भर्ती के लिए नियम भी नहीं बनाए हैं। हरियाणा हाईकोर्ट ने 31 मई 2024 को भर्ती के लिए नियम बनाने के निर्देश दिए थे।
चूंकि अभी तक आयोग की ओर से ये नियम नहीं बने हैं, इसलिए हाईकोर्ट में हरियाणा के मुख्य सचिव के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर हुई है। जिस पर अगली सुनवाई 25 फरवरी 2025 को होनी है। ऐसे में अब प्रदेश के लाखों युवा इस परीक्षा के इंतजार में है।