Gram Kachahari Sachiv Bharti: ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानें कैसे करे आवेदन

TOP HARYANA: बिहार राज्य में ग्राम कचहरी सचिव भर्ती के लिए फॉर्म की लास्ट डेट 29 जनवरी 2025 निर्धारित कि है, जो उम्मीदवार 12वीं पास हैं और अभी तक किसी कारण के आवेदन नहीं भर सके हैं, वे आखिरी दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैफिक की वजह से होने वाली समस्याओं से बचने के लिए तुरंत ही फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा कर लें। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन निशुल्क भरा जाएगा।
12 वीं पास युवा जो अभी तक सरकारी नौकरी की तलाश में है, उनके लिए यह जरूरी सूचना है। बिहार के जिलों में ग्राम कचहरी सचिव के पड़ जो खाली पड़े है, उनमें शामिल होने होने लिए फॉर्म की लास्ट डेट 29 जनवरी 2025 रखी गई है।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते है। यह आवेदन ऑनलाइन तरीके से भर जाएगा। आवेदन करने के लिए आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते है।
शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12 वीं पास होना जरूरी है।
2. इसके फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा 40 साल और अनारक्षित (महिला)/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
3. जो भूतपूर्व में इस विभाग के काम कर चुके है उन उम्मीदवारों की आयु 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया एवं सैलरी
बिहार सरकार की ओर से यह भर्ती संविदा के जरिए की जा रही है। भर्ती के लिए चयन 12 वीं पास की योग्यता के आधार पर किया जायेगा। डिग्री कर चुके स्टुडेन्टों को 10 फीसदी अंकों एवं पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों को 20 फीसदी अंकों की मान्यता प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के जरिए जिले के अनुसार कुल 1 हजार 583 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। खाली पड़े पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 6 हजार रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे।
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आवेदन करने के लिए आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए आवेदन फॉर्म पर सबमिट करना होगा।
- उसके बाद आपको Click Here to Online Apply पर सबमिट करके नए आवेदन वाले ऑप्शन पर सबमिट करना होगा।
- फिर दिए गए फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- सब कुछ भरने के बाद अपने भरे हुए आवेदन का प्रिन्ट आउट निकालकर अपने पास रखना तकाई आगे बाद में आपके ये काम आ सके।
नोट
ग्राम कचहरी सचिव भर्ती में शामिल होने के लिए सभी पुरुष व महिला उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग से हों फ्री में अपना फॉर्म भर सकते है। ग्राम कचहरी सचिव भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देख लें।