top haryana

CISF Constable Recruitment: कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ ने खाली पड़े कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है, इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते है, आइए जानें विस्तार से...
 
CISF Constable Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now

Top haryana: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ (CISF) ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 5 मार्च अथार्थ आज से आवेदन प्रक्रिया या फॉर्म अप्लाई शुरू कर दी है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना में आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत सीआईएसएफ में कांस्टेबल के कुल 1161 पद भरे जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता  (Eligibility Criteria)

जो भी उम्मीदवार स्किल्ड ट्रे़ड्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की आखिरी डेट तक या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए, जबकि अनस्किल्ड ट्रेड्स के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

उम्र सीमा (Age limit)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क (Application Fees) 

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए से किया जाना चाहिए। सभी महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन (How to Apply) 

  • सबसे पहले आपको सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
  • फिर आपको होमपेज पर उपलब्ध सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 लिंक पर सबमिट करें।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आप अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अपना आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • फिर सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आपको इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास प्रिन्ट करके रख लें।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) 

उम्मीदवारों का चयन पांच चरणों में किया जाएगा, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), ट्रेड एग्जाम, रिटन एग्जाम और दस्तावेज वैरिफिकेशन शामिल हैं। पीईटी में पुरुष उम्मीदवार को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, जबकि महिला उम्मीदवार को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। पीएसटी में उम्मीदवार की हाइट, सीना और वजन का भी परीक्षण किया जाएगा। फिर ट्रेड परीक्षा होगी और उसके बाद रिटन एग्जाम और दस्तावेज वैरिफिकेशन होगा।

सैलरी (CISF Constable Salary)

सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के हिसाब से 21 हजार 700 रुपये से 69 हजार 100 रुपये महीना सैलरी मिलेगी। इस दौरान उन्हें अन्य जरूरी भत्ते भी दिए जाएंगे।