top haryana

Chandigarh News: HSSC जल्द लेगा बचे हुए ग्रुपों की परीक्षा, सीएम ने की बड़ी घोषणा

Haryana CET: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने गत अक्टूबर 2024 के महीने में विभिन्न ग्रुपों का परिणाम जारी किया गया था और युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई थी। लेकिन अभी भी कुछ ग्रुप ऐसे बचे हुए हैं, जिनकी परीक्षा अभी तक नहीं हुई है।आइए जानें इन पर सीएम ने क्या कहा
 
Chandigarh News: HSSC जल्द लेगा बचे हुए ग्रुपों की परीक्षा, सीएम ने की बड़ी घोषणा
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी के तहत बाकी बचे हुए ग्रुपों की परीक्षा को लेकर तैयारी में लगा हुआ हैं, यह बात कल सूबे के मुख्यमंत्री ने कही थी।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने यह घोषणा की थी कि सरकार हर साल सीईटी की परीक्षा का आयोजन करेगा, लेकिन अब तक केवल एक बार ही इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।

ऐसे में राज्य के लाखों युवा सीईटी जल्द कराने की भी मांग कर रहें है। इसके साथ ही कुछ ग्रुपों की लिखित परीक्षा भी बाकी हैं। जो अब तक लटकी हुई है। ऐसे में युवा लगातार आयोग से पूछ रहें हैं कि आखिर कब उनकी परीक्षा होगी।

बचे हुए पेपर लेने की तैयारी में जुटा HSSC

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग बचे हुए पेपर लेने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी से पूछा गया कि आपने शपथ के बाद 25 हजार युवाओं की ज्वाइनिंग कराई थी।

पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में आपने कहा था कि जल्द ही बचे हुए ग्रुपों के एग्जाम होंगे व आयोग वेटिंग लिस्ट भी जारी कर देगा लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ हैं।

1100 डॉक्टरों की कराई गई ज्वाइनिंग

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में 1100 सरकारी डॅाक्टरों की भी नियुक्ति की हैं। लेकिन सीईटी को लेकर अभी तक इसकी कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है। इसके अलावा, 16 अगस्त 2024 को पुलिस सिपाही के लगभग 5,600 पदों का विज्ञापन जारी करके सरकार के द्वारा आवेदन मांगे गए थे, लेकिन यह भर्ती प्रक्रिया भी लटकी हुई है। 

इसके जवाब में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ नहीं रुका हुआ है, 25 हजार की ज्वाइनिंग के बाद 1100 डॉक्टरों की ज्वाइनिंग हुई है। आयोग अपनी कार्रवाई में लगा हुआ हैं।

मई में होगा अगला CET

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी भर्तियों के लिए प्रक्रिया चल रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री की तरफ से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि नया सीईटी मई के महीने में आयोजित करवाया जाएगा।