top haryana

CBSE Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी, जानें पूरी डिटेल

CBSE Board Exam 2025 : सीबीएसई शीघ्र ही 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले विधार्थीयो के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड निकलेगा, इस बार की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से आरंभ होने जा रही हैं।
 
CBSE Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी, जानें पूरी डिटेल
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस बार 15 फरवरी को होगा। बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विधार्थीयो को सीबीएसई की ओर से शीघ्र ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा छात्र अपना नाम हाॅल टिकट की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जा कर चेक कर सकते हैं। परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले रेगुलर विधार्थी को हाॅल टिकट उनके संबंधित विधालयों से मिलेगा, जबकि प्राइवेट विधार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आधिकारिक टाइम टेबल के वल पर सीबीएसई 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन आने वाली 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक और 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक कराने का निर्णय लिया हैं।

मीडिया को मिली सूचना के आधार पर फरवरी से पहले सप्ताह के अंदर एडमिट कार्ड आने की संभावना है, किन्तु बोर्ड ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की हैं, सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विधालयों के प्रधानाचार्य अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे. सीबीएसई सभी विधालयों को ई मेल के सहारे एडमिट कार्ड जारी करने की जानकारी सबको देगा।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें

  • सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर cbse.gov.in पर क्लिक करें।

  • होम पेज दिखाएं गए 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम 2025 हाॅल टिकट के लिंक पर टैप करें.

  • अब प्राइवेट स्कूल के विधार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम जानकारी को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • प्रवेश पत्र अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा अब आप पहले इस को अच्छे से चेक करने के बाद डाउनलोड कर प्रिंटर मशीन से फोटो कॉपी निकाल ले

रेगुलर स्कूल आने वाले और प्राइवेट छात्र इस बात गौर करे कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र मे जाने की इजाजत नहीं दी, इसीलिए आप अपना प्रवेश पत्र साथ मे लेकर जरूर जाए और हाॅल टिकट के साथ साथ में स्कूल आईकार्ड व आधार कार्ड भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक हैं।

माॅडल पेपर जारी

सीबीएसई बोर्ड ने हर बार की तरह इस बार भी 10वीं व 12वीं क्लास छात्रों के लिए सभी विषयों के माॅडल पेपर भी जारी कर दिए हैं, जिसे छात्र अब बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं. हालांकि इस बार परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा।

सीबीएसई ने परीक्षा से संबंधित नई गाइडलाइन भी जारी की है. यदि कोई भी स्टूडेंट्स मोबाइल फोन या फिर ओर कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा केंद्र लाता है ओर में पकड़ा जाता है तो उसे सीधा दो साल के लिए परीक्षा देने से बैन कर देने का फैसला लिया हैं।