top haryana

BSEB Free Coaching: जेईई मेन की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

BSEB Free Coaching: बिहार बोर्ड की फ्री जेईई मेन कोचिंग के लिए आवेदन भरने शुरू हो चुके है, इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 12 मार्च तक अपना फॉर्म भर सकते है, आइए जानें पूरा प्रोसेस...
 
BSEB Free Coaching
Ad

Top haryana: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की जेईई फ्री कोचिंग के लिए बीएसईबी सुपर 50 के लिए 22 फरवरी से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र बीएसईबी की खुद की वेबसाइट coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मुफ्त कोचिंग के लिए कुल 50 स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा.बीएसईबी सुपर 50 के पहले बैच ने जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन किया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार सभी बीएसईबी सुपर 50 छात्रों ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की एग्जाम में शानदार प्रदर्शन किया है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इन 50 छात्रों ने 90 पर्सेंटाइल स्कोर किया है और उन्हें बिहार बोर्ड द्वारा मुफ्त कोचिंग प्रदान की गई। आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो गई है और 12 मार्च तक चलेगी। छात्र दाखिले के लिए निर्धारित अंतिम डेट या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने 2023 में फ्री कोचिंग बीएसईबी सुपर 50 का यह पहला बैच शुरू किया था। इन 50 में से चार छात्रों ने जेईई मेन सत्र 1 में 99 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें यश राज (99.20), सनी कुमार (99.18), आशीष कुमार (99.10) और सचिन कुमार (99) हैं।

कौन ले सकता है एडमिशन?

जेईई फ्री कोचिंग के लिए 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास और 11वीं में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट दाखिलें के लिए फॉर्म भर सकते है। 11वीं का पेपर  पास कर 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है।

चयन प्रकिया

फ्री कोचिंग के लिए चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाता है। चयनित अभियार्थी को फ्री में आवासीय कोचिंग की सुविधा दी जाती है।