April 2025 Holidays List: अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Top Haryana, New Delhi: अप्रैल के महीने में कई तरह के विशेष त्योहार मनाएं जाते है इसी वजह से देश भर के ज्यादातर इलाकों में स्कूलों की छुट्टियां रहती हैं। आपको बता दें कि कई ऐसी छुट्टियां हैं, जिस दिन पूरे भारत में सरकारी छुट्टी रहने वाली है। जिस कारण से देश के अलग-अलग राज्यों के स्कूल भी बंद रहेंगे। आपको बता दें कि अप्रैल में कई प्रमुख त्योहार और जयंती मनाई जाती हैं, जिस कारण से छात्रों की मौज होने वाली है।
उन्हें स्कूल और कॉलेज से कई दिनों की छुट्टी मिल जाएगी। आइए जानें इस खबर में कि अप्रैल के महीनें में कौन-कौन से त्योहार मनाएं जाते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को छुट्टी का बडा ही चाव लगा रहता हैं। बच्चे सोचते है कि कब स्कूल की छुट्टी आए और वो मौज मस्ती करें। अप्रैल के महीने के प्रमुख त्योहारों की अगर बात की जाए तो राम नवमी, महावीर जयंती, डॉ.अंबेडकर जयंती और बेसाखी जैसे प्रमुख त्योहार इसी महीने आने वाले हैं।
जिसकी वजह से स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा। नीचे तारीखों के साथ इस महीने में आने वाले सभी प्रमुख त्योहारों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
इन दिनों की रहेगी छुट्टी
6 अप्रैल रविवार के दिन राम नवमी का राष्ट्रीय अवकाश हैं। 10 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन देश की राजधानी दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 11 अप्रैल 2025 को महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती हैं।
14 अप्रैल को डॉ.अंबेडकर की जयंती हैं इस दौरान भी पूरे भारत में राष्ट्रीय अवकाश रहता हैं। 18 अप्रैल को इस बार गुड फ्राइडे हैं इसका भी पूरे भारत में अवकाश रहेगा। इस दिन सरकारी छुट्टी हैं। 29 अप्रैल को महर्षि परशुराम की जयंती हैं, इसके चलते उत्तर भारत के मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,गुजरात, पंजाब और राजस्थान में सरकारी अवकाश रहेगा।
इसके साथ ही 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अवकाश रहने वाला हैं।इसके बाद में 14 अप्रैल को तमिलनाडु में तमिल नव वर्ष मनाया जाता हैं इस दिन भी अवकाश रहेगा।