top haryana

ऐसा गजब का स्कूल जो केंद्रीय विद्यालय को पछाड़ने की क्षमता रखता है, कैसे करे आवेदन, कौन से दस्तावेज है जरूरी

माता-पिता हमेशा अच्छे स्कूल की तलाश में जुटे रहते हैं। कई पेरेंट्स की पहली पसंद केंद्रीय विद्यालय ही होते है परंतु इनके अलावा भी भारत में बहुत से ऐसे उच्च शिक्षण संस्थान है जो केवीएस(KVS) को शिक्षा में कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जिसमें से एक...
 
ऐसा गजब का स्कूल जो केंद्रीय विद्यालय को पछाड़ने की क्षमता रखता है, कैसे करे आवेदन, कौन से दस्तावेज है जरूरी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: बच्चे के भविष्य को लेकर दुनिया का हर एक पैरेंट चिंता में रहता है, खासकर बचपन में जब बच्चा ज्यादा समझदार नहीं होता और अपने भविष्य से जुड़े निर्णय स्वयं नहीं ले सकता। ऐसे में पेरेंट्स को ही सारे डिसीजन लेने पड़ते हैं। बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए उसकी नींव को मजबूत करना बहुत जरूरी होता है जिसके लिए स्कूल एक अहम हिस्सा निभाते हैं। इसलिए माता-पिता हमेशा अच्छे स्कूल की तलाश में जुटे रहते हैं। कई पेरेंट्स की पहली पसंद केंद्रीय विद्यालय ही होते है परंतु इनके अलावा भी भारत में बहुत से ऐसे स्कूल है जो केंद्रीय विद्यालय को शिक्षा में टक्कर दे रहे हैं, जिसमें से एक ITBP पब्लिक स्कूल है।
ITBP School in Dwarka: आईटीबीपी पब्लिक स्कूल दिल्ली के सेक्टर 16, द्वारका में स्थित है, इसका निर्माण आईटीबीपीएफ कर्मचारी शिक्षा सोसाइटी (ITBPFEES) के जरिए किया गया है। इस स्कूल की स्थापना का लक्ष्य आम नागरिकों और आईटीबीपी कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। यह स्कूल प्री प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक के बच्चों के लिए है। इस स्कूल का निर्माण करने वाली सोसाइटी का पंजीकरण 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत हुआ है तथा 17 अक्टूबर 2008 को इसकी स्थापना की गई थी। आईटीबीपी बल में काम करने वाले सदस्यों के बच्चों को सबसे बेहतर शिक्षा देना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
नर्सरी और किंडरगार्टन में दाखिले की योग्यता
किसी भी पैरेंट को अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए केवल दो बातों का ध्यान रखना है।

  • न्यूनतम आयु 4 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष।
  • 31 मार्च से पहले आवेदन

ITBP School Admission: किस तरह मिलता है एडमिशन
आईटीबीपी स्कूल में पहली कक्षा से 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए सीटें सीमित है जिस कारण एकेडमिक इवोल्यूशन और पर्सनल डिस्कशन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होगा। सभी उम्मीदवारों को परखने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, साथ ही ग्रुप डिस्कशन के द्वारा भी आवेदकों को परखा जाएगा। इन दोनों में आवेदक की परफॉर्मेंस को देखते हुए ही दाखिला दिया जाएगा। दाखिले के लिए बच्चे और उसके पेरेंट्स के आधार कार्ड, नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र, रेजिडेंट प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अनिवार्य है।
10वीं कक्षा के बाद 11वीं में दाखिला लेने वाले बच्चों को कॉमर्स, साइंस और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीमों का ऑपशन मिलता है। इसके साथ यदि कोई माता-पिता विज्ञापन या फिर लिखित मूल्यांकन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें स्कूल से जाकर किसी से बाद करनी होगी। दाखिला करवाते समय बच्चे और पेरेंट्स की दो-दो फोटो अनिवार्य है।