AIIMS NORCET-8 Exam 2025: नर्सिंग ऑफिसर में निकली इतने पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Top Haryana-New Delhi Desk: मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने साल 2025 के लिए नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET)- 8 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1 हजार 794 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार को फॉर्म भरने के लिए लास्ट तारीख 17 मार्च 2025 तक एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 24 फरवरी से शुरू किया गया है।
नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के कुल पदों में से एम्स पटना में सबसे ज्यादा 308 पद हैं। यह दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 29 सीटों वाला एकमात्र संस्थान भी है। महिलाओं के लिए 24 और पुरुषों के लिए 5 पद हैं। वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान (CAPFIMS), मैदान गढ़ी में 300 पद और एम्स नई दिल्ली में 202 पद शामिल हैं।
AIIMS NORCET-8 Exam 2025: के लिए कौन कर सकता है आवेदन
नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) या किसी राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होनी जरूरी है। वहीं बीएससी पोस्ट-सर्टिफिकेट या पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग डिग्री वाले अभ्यर्थी भी फॉर्म भर सकते है।
आवेदक का भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद ने नर्स के रूप में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। कुल 23 संस्थान NORCET-8 स्कोर के आधार पर नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे। इसमें आवेदन करने के लिए कितनी योग्यता व उम्र की सीमा इन सभी संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
AIIMS NORCET-8 Exam 2025: के लिए कितनी है एप्लीकेशन शुल्क
सामान्य/ओबीसी श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 3 हजार रुपए और एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार 400 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को आवेदन फीस जमा करने से छूट दी गई है। फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
AIIMS NORCET-8 Exam 2025: के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मिदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें और नर्सिंग ऑफिसर चुनें।
- इसके बाद नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET)-8 लिंक पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी अब मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- उसके बाद फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- उसके बाद फीस जमा करें और सबमिट करें।
AIIMS NORCET-8 Exam 2025: के लिए कैसे होगा चयन?
AIIMS NORCET-8 Exam 2025 के लिए आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल को किया जाएगा। इसमें सफल कैंडिडेट मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जिसका आयोजन 2 मई को किया जाएगा। इस तरह की खबर के लिए हमारे पेज को फॉलो करें।