Advanced plumbing lab: राज्य के इस जिले में स्थापित होगी एडवांस प्लंबिंग लैब, बिजनेस ट्रेनिंग को होगा बड़ा फायदा
Advanced plumbing lab: राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल हरियाणा सरकार ने राज्य के इस जिलें में एडवांस प्लंबिंग लैब लगाने की घोषणा करी है, आइए जानें इससे बिजनेस ट्रेनिंग को किस प्रकार से फायदा पहुंचता है...

TOP HARYANA: हरियाणा के पंचकूला स्थित आईटीआई कॉलेज में अब जल्द ही उन्नत प्लंबिंग लैब स्थापित की जाएगी, इस आधुनिक लैब में युवाओं को आधुनिक तकनीकों बारे व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह करने से सभी युवाओं के तकनीकी कौशल में सुधार तो आएगा ही और साथ ही रोजगार के अधिक अवसर भी प्राप्त होंगे।
यह महत्वपूर्ण जानकारी कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक कैप्टन मनोज कुमार ने दी है उन्होंने बताया कि इस एडवांस प्लंबिंग लैब को स्थापित करने के लिए जैक्वार फाउंडेशन के साथ एमओयू कर लिया गया है। जिसके बाद जल्द ही यह आधुनिक लैब पंचकुला के आईटीआई कॉलेज में बनाई जाने वाली है।
नई तकनीकों और उपकरणों की जानकारी
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि ये आधुनिक प्लंबिंग लैब जैक्वार फाउंडेशन की तकनीकी सहायता से संचालित की जाएगी। इस आधुनिक लैब से राज्य के सभी छात्रों को नई प्लंबिंग तकनीकों, अत्याधुनिक उपकरणों और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की सुविधाएं दी जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रयोगशाला के माध्यम से प्रशिक्षु विभिन्न प्रकार की प्लंबिंग प्रणालियों, पाइप फिटिंग तकनीकों, वाटर सप्लाई मैनेजमेंट और अन्य जरूरी कौशल में दक्षता प्राप्त कर सकेंगे। लैब के माध्यम से छात्रों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा दी जाएगी, जिससे सभी युवाओं को एक बढ़िया कौशल मिलेगा।
जिले में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला की प्राचार्या गीता आर सिंह ने कहा कि उन्नत प्लंबिंग लैब की स्थापना हरियाणा सरकार और जैक्वार फाउंडेशन की संयुक्त पहल विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध साबित होगी, इससे जिले में तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण की दिशा में तेजी से काम हो सकेगा। राज्य सरकार बच्चों की ऊंच शिक्षा के लिए काफी कदम उठा रही है, जिससे उनका भला हो।
बेरोजगारों को कौशल आधारित प्रशिक्षण
कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा सरकार के 166 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 242 निजी ITI नेटवर्क के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण दे रहा है। इन संस्थानों में 1 और 2 वर्ष की अवधि के इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग व्यापार पाठ्यक्रम चलाए जा रहे है।
हरियाणा के इन आईटीआई और निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए व्यापार इकाइयों स्वीकृत सीटें भरी जाती है, हर साल आईटीआई कॉलेज में हजारों युवा दाखिला लेते है।