Moradabad News: पैसों के लालच में महिला ने किया घिनौना काम, जानकर आपकी रुह कांप जाएगी, जानिए पूरा सच क्या है
top haryana

Moradabad News: पैसों के लालच में महिला ने किया घिनौना काम, जानकर आपकी रुह कांप जाएगी, जानिए पूरा सच क्या है

Moradabad News: पैसों के लालच में अपने ही बच्चे को बेच डाला एक औरत ने, उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है की, पैसों के लिए महिला ने अपने बच्चे का सौदा कर लिया और झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर किया गुमराह...

 
Moradabad News: पैसों के लालच में महिला ने किया घिनोना काम, जानकर आपकी रुह कांप जाएगी, जानिए पूरा सच क्या है
Ad

TOP HARYANA: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में एक कलयुगी औरत ने अपने ही महज 16 महीने के बच्चे का सौदा कर डाला। महिला ने केवल 70 हजार रुपये के लिए अपने बच्चे बेच डाला। बच्चे के झूठी अपहरण की साजिश रची और पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब गपनता से छानबीन की तो घटना का सारा मामला सामने आ गया। मुरादाबाद शहर से एक हैरान करने वाला मामला उजागर हुआ है,

जहां एक मां ने पैसों के लिए अपने मासूम बच्चे को बेच दिया। महिला के पति की पहले मौत हो चुकी है। महिला ने दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर  70 हजार में सौदा कर लिया। बच्चे को बेचने के बाद औरत पुलिस थाने पहुंची और अपहरण की झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस में केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो मामले का राज खुला।

यह घटना मुरादाबाद शहर के कांठ थाना क्षेत्र का है, कलयुगी औरत ने अपने ही 16 महीने के बच्चे को बेचकर उसके अपहरण की  झूठी कहानी रच दी। मुरादाबाद पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि कुछ दिन पहले एक महिला ने अपने बच्चे की झूठी अपहरण की कहानी सुनाते हुए रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। आरोपी महिला विधवा है।

पैसों के लिए बेच दिया बेटे को 

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मामले की जांच की। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि बच्चे का अपहरण हुआ ही नही है बल्कि झुठा ड्रामा किया गया है। पर जब पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो, महिला ने बताया की उसे रुपयों की काफी आवश्यकता थी जिसके कारण उसने अपने बच्चे को बेच दिया। व इस अपराध में शामिल अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।

70 हजार में किया सौदा

एक मां की ममता निराली होती है। अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती  है, पर इस घटना ने सब को ताजुब में डाल दिया कि, एक एसी भी मां होती है जो पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है। यह एक घिनौना पाप है, कि पैसों के लालच में महिला कुछ भी कर सकती है। समाज के लोगों ने इस घटना की काफी निंदा की है। कलयुगी मां ऐसी भी हो सकती है, समाज के लोगों का कहना है की ऐसी औरतों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।