Haryana news: हरियाणा के इस जिलें में दो नशा तस्कर ट्रक सहित गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

Top Haryana: भिवानी एनसीबी यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनसीबी ने भिवानी सिटी थाना क्षेत्र के बायपास पर दो नशा तस्करों को ट्रक सहित पकड़ा है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
एनसीबी भिवानी यूनिट के इंचार्ज उप-निरीक्षक बर्लिन ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार और उप-पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई। उप-निरीक्षक मक्खन सिंह अपनी टीम के साथ ताऊ देवीलाल चौक के पास लोहारु रोड पर मौजूद थे, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर एक ट्रक में अफीम और चूरा पोस्त भरकर लोहारु से आ रहे हैं और भिवानी बायपास होते हुए हांसी जाने की योजना में हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में टोल टैक्स का बदलेगा तरीका, अब लगेगा सैटेलाइट सिस्टम, लंबी लाइनों से मिलेगी राहत
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत डबास कॉलोनी के पास भिवानी बायपास पर नाका लगाकर ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक से 2.930 किलोग्राम अफीम और 123 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरुसरण सिंह पुत्र हिम्मत सिंह और जसबीर सिंह पुत्र तिरलोक सिंह के रूप में हुई है, जो दोनों फतेहाबाद जिले के भुना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
मुकदमा हुआ दर्ज
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सिटी थाना भिवानी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत खरीददारी मात्रा में नशीले पदार्थ रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तस्करी में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी नशा बेचने या तस्करी की जानकारी मिले तो बिना डर के उसकी सूचना दें।
सूचना देने के लिए
नशा संबंधी सूचना देने के लिए भारत सरकार ने टोल फ्री नंबर 1933 जारी किया है। इसके अलावा लोग एनसीबी के ऑनलाइन पोर्टल www.ncbmanas.gov.in या हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर भी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा सरकार देगी सरकारी स्कूल के इन बच्चों को मुफ्त वाहन सुविधा, जानें पूरी जानकारी