top haryana

Delhi: दिल्ली के नरेला में 5 बदमाश गिरफ्तार, गोदामों में करते थे लुटपाट

Delhi Police Encounter: दिल्ली के नरेला क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर नरेला में पुलिस और गुंडों के बीच आपस में भिड़त हो गई है, जिसमें अभी 5 गुंडों को पुलिस के द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।
 
Delhi: दिल्ली के नरेला में 5 बदमाश गिरफ्तार, गोदामों में करते थे लुटपाट

TOP HARYANA: गुंडे व्यवसायिक क्षेत्रों के बड़े गोदामों को अपना निशाना बनाते थे और साथ में नजदीकी के इलाकों में भी लूट व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस ने सरेंडर करने पर बदमाशों को किया मजबूर

मिली खबर के मुताबिक, दिल्ली के नरेला क्षेत्र के इंडस्ट्रियल थाना इलाके में पुलिस ओर बदमाशों की मुठभेड़ की यह वारदात खेड़ा गांव के नजदीक की बताई जा रही है, दिल्ली पुलिस को इनके ठिकानों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलने के पश्चात दिल्ली पुलिस ने उस इलाके के चारों ओर में घेराबंदी की। उसके कुछ देर बड जब पुलिस ने गोदामों के अंदर छिपे बदमाशों को उनके हवाले करने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर सामने से फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान वहां पर सिर्फ दो ही राउंड में फायरिंग हुई थी लेकिन फिर भी पुलिस ने गुंडों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया।

मिली खबर के अनुसार, बाहरी उतरी जिला पुलिस उपायुक्त निधीन वालसन ने कहा की दिल्ली में आने वाले विधानसभा इलेक्शन के बीच में ये बदमाश व्यवशायिक इलाके थाना पुलिस क्षेत्र के अंदर गश्तक दे रहे थे। 

पुलिस की जवाबी कारवाई मे गोली लगने से वहां पर गोदामों में छुपे 3 गुंडों को गोली भी लग गई जिस वजह से वो वही पर घायल हो गए थे, घायल होने के तुरंत बाद ही उनको पुलिस के द्वारा दबोच लिया गया 

रिकॉर्ड की जांच पड़ताल 

मिली जानकारी के मुताबिक,  पुलिस अरेस्ट हुए गुंडों का पहले का अपराधिक रिकॉर्ड हैं या नहीं है इस बात का पता लगा रही है। पुलिस के मुताबिक ये गुंडे काफी महीनों से नरेला इलाके के इंडस्ट्रियल भाग में गोदामों में लूट और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने में शामिल थे, पुलिस इस बात की जांच करने कि कोशिश कर रही है कि ये बदमाश अब तक कितनी लगभग कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों से छानबीन कर पूछताछ शुरू कर दी है और इनके बाकी बचे हुए गिरोह के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश जुटी है।