top haryana

Upcoming IPO: GMP से मिल प्रॉफिट के संकेत, खुलते ही पैसा बहाने को तैयार है ये आईपीओ

Upcoming IPO: यूनियन बजट पेश होने के बाद पहले सप्ताह में आ रहे आईपीओ धमाल मचाने के लिए तैयार है, ज्यादातर एसएमई आईपीओ और एक मेनबोर्ड आईपीओ Eleganz Interiors Limited का है।

 
Upcoming IPO: GMP से मिल प्रॉफिट के संकेत, खुलते ही पैसा बहाने को तैयार है ये आईपीओ

TOP HARYANA: साल 2025 का बजट 1 फरवरी को देश में पेश किया गया था, जिसके पेश होने के बाद बाजार में एक नई उमंग और रौनक देखने को मिल रही है। इस साल के यूनियन बजट पेश होने के बाद पहले सप्ताह में आ रहे आईपीओ धमाल मचाने के लिए तैयार है, ज्यादातर एसएमई आईपीओ और एक मेनबोर्ड आईपीओ Eleganz Interiors Limited का है।

यह कंपनी देश-विदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियों को इंटीरियर डिजाइन के सॉल्यूशन व समाधान उपलब्ध कराती है, खुलने से पहले ही इसके IPO पैसा बरसाने के संकेत दे रहे है, GMP मार्केट में बढ़ी हलचल से लग रहा है कि कंपनी के शेयर तगड़े प्रॉफिट देने की कगार पर हो सकते है।

1996 में स्थापित की गई यह कंपनी IPO से मिली रकम का उपयोग अपने कर्ज को चुकाने में करने वाली है, साथ ही कुछ रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और बाकी कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। सोमवार की रात 11 बजे 123 रुपये से 130 रुपये के बीच के प्राइस बैंड वाले इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये पर रहा था। 

कंपनी के शेयर 170 रुपये के मूल्य से लिस्टेड हो सकते या इससे भी अधिक होने की सभावना है, इस एक हजार शेयरों के लॉट में 1 लाख 30 हजार रुपए निवेश करने वाले निवेशकों को 1 ही दिन में प्रति शेयर यानी एक लॉट पर 40 हजार रुपये का एक बड़ा फायदा हो सकता है।

78 करोड़ के पब्लिक इश्यू पर लगा सकेंगे बोली

78 करोड़ 7 लाख रुपये का IPO ला रही एलेगंज इंटीरियर्स लिमिटेड के लिए 7 फरवरी से बोली लगाई जा सकती है, 11 फरवरी को इसका IPO बंद कर दिया जा सकता है। कंपनी 60.05 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी, 14 फरवरी को इसकी लिस्टिंग होगी।

कंपनियों के IPO कर सकते हैं सब्सक्राइब

सब-स्टेशन और सोलर पावर जनरेशन पार्क को मेंटेन करने वाली कंपनी Chamunda Electricals के IPO 4 फरवरी से 6 फरवरी तक खुले रहने वाले है।टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनी Ken Enterprises के IPO की बोली 5 फरवरी से 7 फरवरी तक चलेगी।

हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी Amwill Healthcare के शेयरों की बुकिंग 5 फरवरी से 7 फरवरी तक चलेगी। इसी तरह Readymix Construction का पब्लिक इश्यू 6 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाला है।