Tax Regime 2025: मिडिल क्लास ही नहीं,अमीरों के लिए भी खुला है खजाना, जानें नए बजट की अपडेटस
Tax Regime 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाई इनकम ग्रुप वालों को भी काफी बढ़ा तहोफ़ा दिया है, 2.4 करोड़ तक की आमदनी वालों के लिए भी तरह-तरह की छूट के विकल्प...

TOP HARYANA: 12 लाख तक की आमदनी को टैक्स फ्री कर देने के शोर-शराबे के बीच एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण बात दबी रह गई।कम आय वालों को तो निर्मला सीतारमण ने खूब राहत दी ही है लेकिन मिडिल और हाई इनकम ग्रुप वालों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी है।
अमीरों के लिए भी 2.4 करोड़ तक की आमदनी वालों के लिए भी तरह-तरह की छूट के विकल्प उपलब्ध किए गए है। 24 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक कमाने वाले मिडिल क्लास और इनकम ग्रुप के लोग भी नए टैक्स स्लैब के तहत 1 लाख 10 हजार रुपए तक बचा सकते है।
सालाना 60 लाख रुपये से 70 लाख रुपए तक कमाने वाले देश के सभी लोग टैक्स में 1 लाख 25 हजार तक की बचत कर सकते है। 20 लाख से 24 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी वालों को 25 फीसदी तक का टैक्स स्लैब काफी अधिक फायदा पहुंचा सकता है।
न्यू टैक्स रिजीम में अमीरों को फायदा
मिडिल क्लास और हाई इनकम ग्रुप को बजट में नए इनकम टैक्स स्लैब की गई घोषणा के अनुसार जो भी फायदा मिलने जा रहा है। वह न्यू टैक्स रिजीम के तहत ही होगा। ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत इस तरह का कोई फायदा उन लोगों को नहीं है, सरकार का ध्यान न्यू टैक्स रिजीम को लोकप्रिय बनाने की तरफ है ताकि लोग अपनी टैक्स लायबिलिटी को अधिक आसानी से समझ कर इनकम टैक्स रिटर्न को सही समय पर फाइल कर सकते है।
इसी तरह टैक्स कंप्लायंस की टाइम लिमिट को भी 2 साल से बढ़ाकर 4 साल तक के लिए कर दिया गया है लेकिन घोषित आमदनी से अतिरिक्त इनकम पाए जाने पर पेनाल्टी 25 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी तक हो गई है।
ओल्ड टैक्स रिजीम है फायदेमंद
जानकारों का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत होगा कि सारे फायदे केवल न्यू टैक्स रिजीम में ही है और ओल्ड टैक्स रिजीम का कहीं भी फायदा नहीं है। यदि किसी व्यक्ति की आमदनी सालाना 24 लाख रुपये है और डिडक्शन और एजंप्शन के साथ 8 लाख 50 हजार रुपये तक का क्लेम फाइल कर सकता है तो उसके लिए ओल्ड टैक्स रिजीम ही सबसे अधिक बेहतर होगा।