top haryana

Multibagger Penny Stock: करोड़पति बना सकता है आपको ये शेयर! पाँच रुपये से पहुंचा 4200 के पार 

Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए ही है, दरअसल यह पाँच रुपये का शेयर आपको बना सकता है करोड़पति, आइए जानें कैसे...
 
करोड़पति बना सकता है आपको ये शेयर! पाँच रुपये से पहुंचा 4200 के पार
Ad

Top haryana: शेयर बाजार ने कई मल्टीबैगर स्टॉक बनाए हैं। ऐसे में निवेशक भी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं। हालांकि मल्टीबैगर स्टॉक को खोजना आसान नहीं होता है। 

Garware Hi-Tech Films

लिस्ट में हाई-टेक फिल्म्स (Garware Hi-Tech Films) के स्टॉक ने खुदरा निवेशकों की संपत्ति में कई गुना इजाफा बढ़ा दिया है। बता दें, कि पिछले 25 सालों में कंपनी के शेयर 4.40 रुपए से बढ़कर 4 हजार 201 रुपये के मौजूदा लेवल पर पहुंच गए हैं। वहीं इस दौरान इसमें करीब 95 हजार फीसदी की तेजी देखी गई है।

21 फरवरी को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 4201 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, आज सुबह 11:20 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 2.65% की गिरावट के साथ 4,154.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर 25 साल पहले किसी निवेशक ने गरवारे हाई-टेक फिल्म्स के शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता और उसमें अब तक निवेश बनाए रखते तो यह रकम आज की तारीख में बढ़कर 9.55 करोड़ हो गई होती।

कंपनी का मार्केट कैप 

Garware Hi-Tech Films के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 5,373.00 रुपए है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 1,513.25 रुपए है। इस कंपनी का मार्केट कैप कुल 9,636.33 रुपए है।

3 साल में 484.79 फीसदी चढ़ गए शेयर के भाव

शेयर के प्राइस हिस्ट्री को देखें तो एक हफ्ते में कंपनी का शेयर 9.25 प्रतिशत बढ़ा है। शेयर में बीते एक महीने में 8.64 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 11.89 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है और 6 महीने में 24.04 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में 94.55 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 साल में इसमें 1958.93 फीसदी तेजी आई है। इन शेयरों ने 3 साल में 484.79 फीसदी रिटर्न दिया है।