Haryana News: बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए मूल दस्तावेजों से की छेड़छाड़, ADC ने दिए जांच के आदेश..
Haryana News: सरकार ने अनेक योजनाएं लोगों के लिए चला रखी है, जिसके कारण गरीब लोगों का कल्याण हो रहा है, पर कुछ लोग गलत तरीके से इस योजनाओं का लाभ ले रहे है तो जानिए पूरा मामला क्या है..

TOP HARYANA: हरियाणा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि बुढ़ापा पेंशन जल्दी लेने के लिए कुछ लोगो ने मूल दस्तावेजों से छेड़छाड़ की है। एक एसा ही मामला जींद जिले के नरवाना शहर से आ रहा है कि कुछ लोग बुढ़ापा पेंशन जल्दी लेने के चक्कर में अपने ओरिजनल कागजात के साथ छेड़छाड़ कर समाज कल्याण विभाग से गलत तरीके से पेंशन प्राप्त कर रहे है। जब यह मामला सामने आया तो ADC ने दिए जांच के आदेश।
नरवाना में अपने असली कागजात जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व वोटर ID में बदलाव करवाकर समाज कल्याण विभाग से गलत तरीके से पेंशन ले रहे है। पर जब यह मामला तूल पकड़ा तो इसकी सुचना ए डी सी साहब ने समाज कल्याण विभाग से मांगी है, और उन लोगों कि सुची मांगी है के कितने लोग इस गलत तरीके से पेंशन ले रहे है। उनकी जांच चल रही है।
10 दिन पहले नरवाना में कम आयु के लगभग 200 लोगों द्वारा अपने असली कागजात में परिवर्तन कर गलत तरीके से पेंशन ले रहे थे की भनक लगी। इसमें नरवाना एसडीएम ने कार्रवाई के लिए इन लोगों की पहचान कर जांच करवाने का आश्वासन दिया था व लोगों के खिलाफ उचित कारवाई करने का भी सुझाव दिया था।
आॉरिजनल कागजात में की छेड़छाड़
नरवाना में 40 से 50 वर्ष के लोगों के लगभग 200 कैश सामने आए जो गलत तरीके से आयु बदलवा कर बुढ़ापा पेंशन प्राप्त कर रहे थे जब जानकारी अधिकारियों मिली तो ंमामला उजागर हो गया।
जांच के आदेश
पर जैसे ही यह मामला ए डी सी साहब के संज्ञान में आया, इस पर अमल करते हुए कुछ सीएससी संचालक व क्रीड विभाग से संबंधित कर्मियों की भी सूची मांगी है, जांच अभी जारी है इसके अंदर समाज कल्याण के अधिकारी व कुछ सी एस सी संचालक दोषी पाए जा सकते है। जिनके खिलाफ कारवाई कि जाएगी।
वोटर ID कार्ड के अनुसार जन्मतिथि 1 जनवरी 1975 बनती है, तो लाभ लेने के लिए उन्होंने 10 साल पीछे यानि एक जनवरी 1965 करवाई थी, ताकि वह 60 वर्ष से ऊपर का होकर बुढापा पेंशन हासिल कर सके।
और जानिए इसी तरह से 46, 44 व 49, 50, 52 साल वालों ने भी अपनी जन्मतिथि में बदलाव करवाया हुआ है ताकि बुढापा पेंशन का आनंद ले सके
उचित कार्रवाई होगी
ADC ने बताया कि दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर गलत तरीके से पेंशन लेने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। इसमें विभागीय के कर्मचारीयों, क्रीड व सीएससी संचालकों जो भी उचित होगा जांच की जाएगी। गलत तरीके से पेंशन लेने वालो को भी बख्सा नही जाएगा, उनके खिलाफ भी ठोस कारवाई कि जाेएगी।