Eagle Club 23: क्या काम करना होता है ईगल क्लब 23 ग्रुप में, और कितने पैसे लगाने पड़ते है, देखें डिटेल

TOP HARYANA: फॉरेवर लिविंग आज के समय में 165 से ज्यादा देशों मे काम कर रही है। और बात करें अगर हम भारत की तो इस की शुरुआत 5 सितंबर 2000 को हुई थी। और आज के समय में भारत में इसके कुल 21 ऑफिस फोरेवर लिविंग के खुल चुके है जो अपने आप मे एक बहुत बड़ा नंबर है ओर आने वाले समय मे इस के ओर भी अलग अलग जगह पर ऑफिस खुलने की पूरी संभावना है।
अभी तक एक का लगभग 10 लाख लोग इस कंपनी का हिस्सा बन चुके है। यदि अब हम गौर करे तो सिर्फ दस लाख लोग सिर्फ भारत देश के है जो फोरेवर मे काम कर ते है और इस से कही मुश्किल है की इतने लोगों का मैनेजमेंट करना क्योंकी यह पहले से ही 165 से अधिक देशों मे अपना कार्य कर रही है।
इसी बात को ध्यान मे रखते हुए फिलहाल भारत के अंदर बहुत सारे ग्रुप है जो इस के अंदर काम करते है उन्ही मे से एक अपना ग्रुप यानि सोसाइटी भी शामिल है। भारत के अंदर इसी बहुत सी सोसायटी है जो फोरेवर लिविंग प्रॉडेक्ट को प्रजेंट करते हैं।
Eagle Club 23 भारत के अंदर सबसे ज्यादा अनुशासन ओर एथिकल काम करने के लिए जानी जाती है। और इंडिया की वन ऑफ द बेस्ट सोसायटी मे अपनी जगह बहुत कम समय मे बनाई है तो चलिए आज हम आपको बताएगे की आखिर ये सोसायटी काम कैसे करती है।
Eagle Club 23 सोसाइटी क्या है-
Eagle Club 23 के ग्रुप की शुरुआत 12 सितंबर 2021 को हुई थी। इस की नीम रखी सबसे पहले मनीष चहल और विक्की मोर ने, जो कि आज के समय इस सोसाइटी के फाउंडर भी हैं। मनीष चहल सर की अगर मैं बात करूँ तो वो आज सीनियर मैनेजर लेवल पर काम कर रहे है, और विक्की मोर सर जो की सोयरिंग मैनेजर लेवल पर काम कर रहे हैं।
मनीष सर जो की Eagle Club 23 के फाउंडर हैं, जो पहले आर्मी की तैयारी किया करते थे। उनको फॉरेवर लिविंग का प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए मिला। उन्होंने इस के प्लान को जाना अच्छे से ट्रेनिंग लगाई, उसके पश्चात यहाँ पर उन्होंने स्टार्टअप किया। इसके अलावा विक्की मोर सर ने भी इसी तरह अपना मनीष के साथ मिलकर स्टार्टअप किया।
स्टार्टअप के सिर्फ सात महीनों के अंदर ही दोनों ने अपना मैनेजर बनने का सपना पूरा कर लिया। उसके बाद मनीष चहल व विक्की मोर ने सोचा की क्यों ना अपने साथ लोगों की भी आगे बढ़ने मे मदद की जाए फिर दोनों ने मिलकर इस खूबसूरत सोसाइटी को बनाया जिसको को आज ईगल क्लब के नाम से जाना जाता है।
बात करें अगर हम Eagle Club 23 के ग्रोथ के बारे में तो अभी 3 साल से ज्यादा काम समय हो गया है ओर इतने ही दिनों मे इस के द्वारा हजारों लोगों का नेटवर्क बना लिया है। आज इसका नाम भारत की वन ऑफ द बेस्ट सोसायटी में लिया जाता है। हजारों से भी ज्यादा लड़के ओर लड़किया मिलकर ईगल क्लब 23 सोसाइटी के साथ लगातार अपनी ग्रोथ ले रहे हैं।
ये सब संभव हो पाया है मनीष चहल व विक्की मोर सर की वजह से और ईगल क्लब 23 की मैनेजमेंट टीम की वजह से, जिन्होंने इस सोसाइटी को आगे ले जाने के लिए बहुत सारे प्रयाश किये।
Eagle Club 23 काम क्या करता है-
ईगल क्लब 23 के अंदर काम क्या होता है? अभी आपके दिमाक मे ये सवाल चल रहा होगा तो चलिए हम आपको बताते है।
फोरेवर लिविंग कंपनी के साथ असोसिएटेड होकर ये अपना काम करती है ओर इस मे आप काम कैसे कर सकते हो ये सीखने की जिम्मेदारी है ईगल क्लब सोसायटी की जहा पर आपकी 4 से 5 दिन की पहले ट्रैनिंग होगी उसी दौरान आपको काम की पूरी डिटेल मे जानकारी दी जाएगी है।