World book fair: दिल्ली में इस दिन से होगा विश्व पुस्तक मेले का आयोजन, यहां पर देखें टिकट प्राइस और मेले की टाइमिंग
top haryana

World book fair: दिल्ली में इस दिन से होगा विश्व पुस्तक मेले का आयोजन, यहां पर देखें टिकट प्राइस और मेले की टाइमिंग

World book fair: देश की राजधानी में विश्व पुस्तक मेला लगने जा रहें है। आईये इस खबर के माध्यम से आपको बतातें है मेले से जुड़ी सारी जानकारियां

 
World book fair: दिल्ली में इस दिन से होगा विश्व पुस्तक मेले का आयोजन, यहां पर देखें टिकट प्राइस और मेले की टाइमिंग
Ad

TOP HARYANA: देश की राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा।राष्ट्रीय पुस्तक न्यास यानि की NBT के निदेशक ने बताया कि यह मेला पुस्तकों, साहित्य और संस्कृति का पर्व माना जाता है।

इस बार का मेला पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर होने वाला है। यह पुस्तक मेला भारत के उज्जवल भविष्य को आकार देने वाले दृष्टिकोण की ओर भी ध्यान केंद्रित करेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 50 देशों के लोग इस मेले में शिरकत करेंगे।

राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 फरवरी को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इस विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगी। इस दौरान इस मेले में देश और विदेश से 2 हजार से अधिक प्रकाशक और 1 हजार से ज्यादा वक्ता भी इस मेले में आएंगे।

इस मेले के आयोजकों के अनुसार, इस साल मेले के मुख्य देश के रूप में रूस को चुना गया है। रूस की लेखक अलेक्सी वारलामोव ने बताया कि इस मेलें में रूस की प्रकाशक की गई 1,500 से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित करेंगे, जो सभी रूस के इतिहास, उसकी संस्कृति और साहित्य को प्रस्तुत करेंगी। इसी तरह इस मेले में कई और भी देशों को शामिल किया गया है।

कितने की मिलेगी टिकट

विश्व पुस्तक मेले में दिव्यांगों, बुजुर्गो और स्कूल की ड्रेस में आने वाले सभी बच्चों के लिए फ्री एंट्री रहेगी। वहीं, सामान्य वयस्कों को 20 रूपए और अन्य सभी बच्चों के लिए टिकट की कीमत 10 रूपए रखी गई है।

इस बार के पुस्तक मेले में बच्चों के लिए विशेष प्रकार के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। इस बार के पुस्तक मेले की थीम ‘हम भारत के लोग हैं’ को रखा गया है। इस पुस्तक मेले में साहित्य, शासन,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कला और सिनेमा जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों से अग्रणी लोग इसमें शिरकत करेंगे।

मेले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार से हैं

मेले का समयः सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 8 बजे तक रहेगा।
मेले का स्थानः हॉल 2- 6, भारत मंडपम (प्रगति मैदान) नई दिल्ली
मेले में प्रवेश करने के लिए द्वार: गेट- 10 (मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल पास), गेट नंबर- 4 (भैरों रोड), गेट नंबर- 3.
मेले के निकट का मेट्रो स्टेशन- सुप्रीम कोर्ट।