top haryana

UPI Down: डिजिटल भुगतान करने में यूजर्स को हुई फिर से परेशानी, ठप हुए ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स

UPI Down: भारत में लगभग सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग अपने रोजाना के कामों के लिए करते है, कुछ लोग तो अपने साथ कैश रखना भी बंद कर चुके है।

 
UPI Down: डिजिटल भुगतान करने में यूजर्स को हुई फिर से परेशानी, ठप हुए ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: भारत के बहुत से यूजर्स को 12 अप्रैल 2025 को डिजिटल पेमेंट्स करने में परेशानी आई है क्योंकि  UPI को एक प्रमुख आउटेज का सामना करना पड़ा है।

बहुत से यूजर्स ने इसकी कंप्लेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की है, लोगों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे अनेक ऐप्स ने कार्य करना बंद कर दिया है या फिर पेमेंट करने में समस्या आ रही है, बीते कुछ सप्ताह में यह दिक्कत बहुत बार देखी गई थी।

यूजर्स को हुई ये समस्याएं 

12 अप्रैल को Paytm और Google Pay जैसे प्रसिद्ध ऐप्स ने कार्य करना बंद कर दिया है, जिसकी वजह से लाखों लोगों को फंड ट्रांसफर और डिजिटल पेमेंट्स में समस्या हुई, डाउन डिटेक्टर के डेटा के अनुसार दोपहर 12 बजे के आसपास कंप्लेंट पीक पॉइंट पर पहुंच गई थी।

सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स पर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई, एक यूजर ने लिखा, 'UPI डाउन होने से Digital Transactions ठप हो गए। Paytm और Google Pay पर किसी भी प्रकार की कोई पेमेंट नहीं हो रही है।' डाउन डिटेक्टर के डेटा के अनुसार 66 फीसदी यूजर्स को पेमेंट्स में दिक्कत हुई है, 34 फीसदी फंड ट्रांसफर करने में योग्य नहीं रहे।  

NPCI का बयान

UPI सिस्टम को देश में ऑपरेट करने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस आउटेज के कारकों पर ऑफिसियल बयान जारी करते हुए इस समस्या को 'इंटरमिटेंट टेक्निकल इश्यू' बताया है। कुछ लोगों ने कहा है कि सुबह से ही ट्रांजैक्शन्स में बाधा आनी शुरू हो गई थी, जिसने ऑनलाइन पेमेंट को काफी प्रभावित किया।

पिछले बीते कुछ समय से UPI आउटेज की समस्या काफी अधिक बढ़ी है, मार्च और अप्रैल 2025 में भी इस प्रकार का इश्यू देखने को मिल था, जब PhonePe, Google Pay और Paytm यूजर्स ने ऑनलाइन पेमेंट फेल होने की कंप्लेंट की थी।  

इन दिनों हुई थी समस्या:

  • 26 मार्च, 2025

  • 27 मार्च, 2025

  • 2 अप्रैल, 2025

यूजर्स करें ये कार्य 

आपका UPI सिस्टम यदि काम नहीं करता है तो NEFT, IMPS और RTGS जैसे ऑल्टरनेटिव विकल्प का उपयोग करें। आप लोग दूसरी UPI ऐप्स जैसे BHIM और बैंक की सीधी ऐप को इस्तेमाल करें। कैश को अधिक से अधिक इस्तेमाल करें ताकि ऑनलाइन पेमेंट की समस्या ही ना रहे।

UPI ने देश में ऑनलाइन पेमेंट्स को काफी सरल बनाया है लेकिन इस प्रकार के आउटेज यूजर्स के लिए बड़ी परेशानी पैदा करते है,  NPCI से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह जल्द ही इस दिक्कत का समाधान करेगा।